15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Internet Shutdown: नेटबंदी से परेशान हैं, तो करें ये काम

-2.8 अरब डॉलर का नुकसान हुआ दुनिया को नेटबंदी से 2020 में-78 बार इंटरनेट बंद हो चुका है राजस्थान में पिछले दस वर्ष में

2 min read
Google source verification

image

Pushpesh Sharma

Oct 30, 2021

Internet Shutdown: नेटबंदी से परेशान हैं, तो करें ये काम

राजस्थान में पिछले एक माह में चार बार इंटरनेट बंद किया गया।

पहले उपद्रव या अन्य अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए सरकारें नेटबंदी का सहारा लेती थीं, लेकिन अब यह आम हो गया। आम आदमी नेटबंदी रोक तो नहीं सकता, लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखा जाए, तो इससे होने वाली परेशानियों से बचा जा सकता है। सूचना के बाद नेटबंदी से एक दिन पहले ये तैयारियां कर लेनी चाहिए।

-अव्वल तो संबंधित शहर में बड़ी परीक्षा या बंद के दिन यात्रा को टाल दें। इससे आप भी मुश्किल में नहीं फंसेंगे और भीड़ का हिस्सा भी नहीं होंगे। जाना जरूरी है और जगह अनजान है, तो पहले ही गूगल मैप का ऑफलाइन ऐप डाउनलोड कर लीजिए।

-इंटरनेट के बिना आप किसी भी ई-ट्र्रांजेक्शन सुविधा का लाभ नहीं ले सकते, लिहाजा जरूरत के हिसाब से एक दिन पहले ही कैश निकालकर अपने पास रखें, ताकि खरीदारी या गाड़ी में तेल भरवाने के लिए आपको परेशानी न हो।
-नेटबंदी वाले दिन यदि किसी से अपॉइंटमेंट लेकर मिलना है, तो यह भी नेट के बिना संभव नहीं होगा। इसलिए एक दिन पहले ही अपॉइंटमेंट लेना ज्यादा सही रहेगा।

इन जरूरी सेवाओं को रिशेड्यूल करें
फूड : ऑनलाइन फूड सर्विसेज प्रभावित होने से अकेले रहने वाले विद्यार्थी और अन्य लोगों की परेशानी तो बढ़ती ही है, साथ ही यदि इस सुविधा के भरोसे पार्टी तय की है, तो खाने की वैकल्पिक व्यवस्था करें अथवा इसे रिशेड्यूल कर लें।

मीटिंग : गूगल मीट या जूम मीटिंग अब हमारी जरूरत बन गया है। चूंकि नेटबंदी की घोषणा सामान्यत: एक दिन पहले होती है, इसलिए एक दिन पहले तय मीटिंग का शेड्यूल बदला जा सकता है। यदि पहले से निर्धारित है, तो समय रहते ही रिशेड्यूल कर लें। इसी तरह ऑनलाइन क्लासेज या अन्य ऑनलाइन गतिविधियों को भी बदल सकते हैं।

टैक्सी : यदि आप टैक्सी के भरोसे कहीं जा रहे हैं, तो ध्यान रखें आप कैब बुक नहीं कर पाएंगे। इसलिए एक दिन पहले ही किसी परिचित को मदद के लिए बोल सकते हैं अथवा गंतव्य शहर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जानकारी कर लें। इसके अलावा टे्रन या होटल आदि की बुकिंग के बारे में भी पहले पता कर लें।

नेट से जुड़े कामों की लिस्ट बना लें
लिस्टिंग करना अच्छी आदत है। नेटबंदी की परेशानी से बचने के लिए भी आप ऐसे कार्यों को सूचीबद्ध कर सकते हैं, जो इंटरनेट से जुड़े हैं। जरूरी कार्य को एक दिन पहले कर सकते हैं, जैसे बिल पे करना, टीवी या मोबाइल का रिचार्ज आदि। कम जरूरी को आगे बढ़ा सकते हैं, लेकिन लिस्टिंग करने से आपको हड़बड़ी नहीं रहेगी।

*कंटेंट-राजेश गौतम (आइटी एक्सपर्ट, जयपुर)