22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुड न्यूज! इनफोकस ने लॉन्च किया दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

इनफोकस टर्बो 5 के बेसिक वैरिएंट में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटर्नल स्टोरेज दिया गया है। फोन एंड्रॉयड के नवीनतम 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Punit Kumar

Jun 28, 2017

Infocus Turbo 5

Infocus Turbo 5

अमरीकी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इनफोकस ने बुधवार को भारत में अपने लेटेस्ट फोन इनफोकस टर्बो 5 को लॉन्च कर दिया। तो वहीं सस्ते कीमत में पेश किए इस फोन में दमदार 5000 एमएएच की बैटरी बैकअप दी गई है। कंपनी ने इस फोन को दो वैरियंट पेश किया है। जिसकी कीमत 6,999 रुपए से शुरु होती है।

फिलहाल कंपनी की ओर से एक्सक्लूसिव रूप तौर पर अमेजन इंडिया पर फोन बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। तो वहीं इसकी बिक्री 4 जुलाई से होगी। फोन के बेसिक वैरिएंट में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटर्नल स्टोरेज दिया गया है और इसकी कीमत 6,999 रुपए रखी गई है। वहीं, इसका दूसरा टॉप वैरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला है और इसकी कीमत 7,999 रुपए तय की गई है।

फोन में 5.2 इंच का एचडी (1440X720 पिक्सल) रिजोल्यूशन डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वॉडकोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, फोन के इंटर्नल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड के नवीनतम 7.0 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है।

इनफोकस टर्बो 5 में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी रीयर कैमरा और सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। तो वहीं इसकी दमदार बैटरी 23 घंटे का टॉकटाइम और 34 दिनों का स्टैंडबाई टाइम देती है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्युअल सिम कार्ड मौजूद है। जबकि 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रोयूएसबी 2.0 जैसे विकल्प भी दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें

image