
Instagram Update: अमेरिका में टिकटॉक (TikTok) पर बैन के बाद, इंस्टाग्राम और यूट्यूब को इससे सीधा फायदा हो सकता है। इसी बीच, कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म के लिए कुछ नए अपडेट की घोषणा की है। इंस्टाग्राम के हेड, एडम मोसेरी ने रील्स के लिए नए अपडेट का खुलासा किया है। अब से यूजर्स इंस्टाग्राम पर तीन मिनट तक के रील अपलोड कर सकेंगे। पहले यह लिमिट केवल 90 सेकंड तक थी। इसके साथ ही कंपनी ने दो और अहम बदलावों का ऐलान किया है। चलिए जानते हैं इन बदलावों के बारे में।
यह अपडेट उस समय पर आया है जब यूट्यूब शॉर्ट्स पहले ही तीन मिनट तक के वीडियो अपलोड करने की सुविधा दे चुका है। वहीं, TikTok अपने यूजर्स को 10 मिनट तक के वीडियो अपलोड करने की अनुमति देता है। इंस्टाग्राम का तीन मिनट का वीडियो ऑप्शन अब TikTok के साथ कंप्टीशन में और भी मजबूती से उभर सकता है। इंस्टाग्राम ने यह अपडेट अमेरिका में टिकटॉक के बैन के बाद जारी किया है। कंपनी ने कहा कि, अब से यूजर्स इंस्टाग्राम पर तीन मिनट तक के रील अपलोड कर सकते हैं। यह फैसला क्रिएटर्स से मिले फीडबैक के बाद लिया गया है, ताकि वे अपनी स्टोरीज को बेहतर तरीके से शेयर कर सकें।
वीडियो लिमिट बढ़ाने के साथ ही इंस्टाग्राम अब अपने प्रोफाइल ग्रिड में भी बदलाव करने जा रहा है। पहले इंस्टाग्राम प्रोफाइल ग्रिड स्क्वायर (वर्गाकार) हुआ करता था, लेकिन अब इसे रेक्टेंगल (आयताकार) में बदला जाएगा। इसका कारण यह है कि ज्यादातर यूजर्स अब वर्टिकल ओरिएंटेशन में कंटेंट अपलोड करते हैं, और स्क्वायर ग्रिड के कारण कंटेंट क्रॉप हो जाता था। नया अपडेट इंस्टाग्राम प्रोफाइल को एक नया लुक देगा, जिससे कंटेंट भी सही ढंग से दिखाई देगा।
कुछ समय पहले Meta ने इंस्टाग्राम पर "Activity" नामक एक फीचर पेश किया था, जिससे यूजर्स को यह पता चलता था कि उन्होंने किस वीडियो को लाइक किया है, लेकिन इसे बाद में हटा दिया गया था। अब, नए अपडेट के साथ यह फीचर फिर से लौट आया है और पहले से कहीं ज्यादा बेहतर हो गया है। अब, आपके दोस्तों ने जो वीडियो लाइक किए हैं, वे आपको वीडियो के रूप में बबल फॉर्म में दिखाई देंगे, जिससे यूजर्स को और भी इंटरएक्टिव एक्सपीरियंस मिलेगा।
Published on:
20 Jan 2025 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
