क्या है Instagram का नया बदलाव?
अब तक इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड करते वक्त 1:1 (स्क्वायर) या 4:5 (रेक्टेंगुलर) रेशियो में ही पोस्ट करनी होती थी। इसका मतलब ये था कि मोबाइल से ली गई वर्टिकल तस्वीरों को अक्सर काटना पड़ता था। लेकिन अब इंस्टाग्राम ने 3:4 फॉर्मेट का सपोर्ट देना शुरू कर दिया है जो अधिकतर स्मार्टफोन कैमरों का डिफॉल्ट रेशियो होता है।
Threads पर हुआ आधिकारिक ऐलान
इंस्टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने खुद इस अपडेट की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब iPhone और Android दोनों प्लेटफॉर्म पर 3:4 रेशियो वाली तस्वीरें बिना किसी एडिटिंग के पोस्ट की जा सकेंगी। ये फीचर सिंगल फोटो और कई फोटो वाली पोस्ट (carousel) दोनों में काम करेगा। इस बदलाव से खासतौर पर उन लोगों को फायदा मिलेगा जो मोबाइल फोटोग्राफी के शौकीन हैं या प्रोफेशनल मोबाइल कैमरा यूज करते हैं। अब उन्हें इंस्टाग्राम पर अपने शॉट्स को दिखाने के लिए किसी एडिटिंग टूल की जरूरत नहीं पड़ेगी, और तस्वीरें उसी तरह दिखेंगी जैसी कैमरे में कैद की गई थीं।
Instagram का फोकस अब वर्टिकल कंटेंट पर
Reels और Stories के बढ़ते क्रेज के बाद अब Instagram का फोकस वर्टिकल कंटेंट को बढ़ावा देने पर है। प्रोफाइल ग्रिड में भी अब स्क्वायर के बजाय रेक्टेंगुलर प्रीव्यू दिखने लगे हैं। कैसे करें इस्तेमाल?
अपने फोन से 3:4 फॉर्मेट में फोटो क्लिक करें (जैसा कैमरे का डिफॉल्ट होता है)। इंस्टाग्राम खोलें और उस फोटो को अपलोड करें। इंस्टाग्राम अब बिना क्रॉप के खुद-ब-खुद फोटो को उसी रेशियो में दिखाएगा।
यूजर्स को क्या मिलेगा फायदा?
फोटो की असली क्वालिटी और फ्रेमिंग बनी रहेगी। प्रोफेशनल लुक आएगा और एडिटिंग की झंझट नहीं रहेगी। मोबाइल फोटोग्राफर्स को अपनी क्रिएटिविटी दिखाने का मिलेगा पूरा मौका।