11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

iQOO Neo 10R फोन की लॉन्च डेट हुई कंफर्म, नए डिजाइन और फीचर्स पर डालें एक नजर!

iQOO Neo 10R की लॉन्चिंग डेट कंफर्म हो गई है। नए डिजाइन, अपग्रेडेड फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस के साथ यह फोन मार्केट में तहलका मचाने को तैयार है। जानें क्या कुछ खास देखने को मिलेगा।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Feb 04, 2025

iQOO Neo 10R

iQOO Neo 10R: स्मार्टफोन ब्रांड iQOO भारत में अपना नया स्मार्टफोन iQOO Neo 10R को लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस फोन की लॉन्च डेट की पुष्टि कर दी है। इसे 11 मार्च 2025 को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। इस स्मार्टफोन की डिजाइन, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स को लेकर कई जानकारियां सामने आई हैं। चलिए जानते हैं फोन से जुड़ी डिटेल्स के बारे में।

डिजाइन और कलर ऑप्शन?

डिजाइन की बात करें तो, फोन के रियर पैनल की तस्वीर लीक हो गई है। इसमें ड्यूल-टोन कलर फिनिश देखने को मिलेगा, जिसमें ब्लू और अन्य कलर ऑप्शन मिल सकते हैं। लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन Lunar Titanium कलर वेरिएंट में भी उपलब्ध होगा। रियर पैनल में स्क्वॉयर शेप कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा, जो लेफ्ट कॉर्नर में मौजूद होगा।

ये भी पढ़ें-99 रुपये में धमाकेदार ऑफर! BSNL देगा फ्री लाइव टीवी और अनलिमिटेड कॉलिंग

कैमरा सेटअप?

iQOO Neo 10R में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा सेंसर, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) टेक्नोलॉजी सपोर्ट करेगा। 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, जिससे वाइड-एंगल फोटोग्राफी बेहतर होगी।

फ्रंट कैमरा की बात करें तो 16MP का सेल्फी कैमरादेखने को मिल सकता, जो हाई-क्वालिटी वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए बेहतर होगा। यह फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को 60fps पर सपोर्ट करेगा।

डिस्प्ले और गेमिंग परफॉर्मेंस?

फोन में 1.5K OLED डिस्प्ले दी जाएगी, जो 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। यह डिस्प्ले गेमिंग और मल्टीमीडिया एक्सपीरियंस को स्मूथ बनाएगी। इसके अलावा, 2000Hz टच सैंपलिंग रेट होगी, जिससे टच रिस्पॉन्स बेहतर होगा। इसमें 90fps गेमिंग सपोर्ट मिलेगा, जिससे गेमिंग के दौरान फ्रेम ड्रॉप की समस्या नहीं होगी।

ये भी पढ़ें- WhatsApp के कई अकाउंट्स हैक; Meta ने की पुष्टि, क्या आपका अकाउंट भी खतरे में है?

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस?

iQOO Neo 10R को Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह एक पावरफुल चिपसेट है, जो हाई-एंड गेमिंग और मल्टीटास्किंग को आसान बनाएगा। इसके साथ ही, फोन में LPDDR5x RAM और UFS 4.0 स्टोरेज टेक्नोलॉजी दी जाएगी, जिससे फोन की स्पीड और स्टोरेज परफॉर्मेंस बेहतर होगी।

बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट?

इस स्मार्टफोन में 6,400mAh की बड़ी बैटरी दी जाएगी, जिससे यह लंबा बैकअप दे सकेगा। इसके अलावा, 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, जिससे फोन को जल्दी चार्ज किया जा सकेगा। फोन USB Type-C चार्जिंग पोर्ट के साथ आएगा।

स्टोरेज वेरिएंट और कीमत?

iQOO Neo 10R को दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है, जिसमें 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज शामिल हैं। iQOO Neo 10R की कीमत लगभग 30,000 रुपये होने की उम्मीद है। फोन की बिक्री Amazon और iQOO इंडिया स्टोर पर होगी। लॉन्च के बाद यह Poco F6, OnePlus Nord 4 और Realme GT Neo 6 जैसे फोन्स को टक्कर देगा।

ये भी पढ़ें- iPhone 17 Pro में देखने को मिल सकते हैं ये 5 बड़े बदलाव, जानें iPhone 16 Pro से कैसे होगा अलग?