
KKR vs RCB Live: IPL 2025का आगाज आज से हो रहा है, और पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा। इस बार दोनों टीमों को नए कप्तान मिले हैं। रजत पाटीदार RCB की कमान संभालेंगे, जबकि अजिंक्या रहाणे KKR की कप्तानी करेंगे।
बैंगलोर की टीम अब तक एक भी IPL ट्रॉफी नहीं जीत पाई है, ऐसे में वे इस बार अपना पहला खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेंगे। वहीं, कोलकाता पहले भी टूर्नामेंट जीत चुकी है और एक बार फिर विजेता बनने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
टीवी पर लाइव टेलीकास्ट
IPL 2025 के सभी मुकाबले स्पोर्ट्स चैनल्स पर प्रसारित किए जाएंगे।
इस मुकाबले को आप ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए भी देख सकते हैं। यह मैच JioHotstar पर स्ट्रीम किया जाएगा, जहां कुछ यूजर्स के लिए यह फ्री उपलब्ध रहेगा। यदि आपके पास ऐसा मोबाइल रिचार्ज प्लान है जिसमें JioHotstar का एक्सेस शामिल है, तो आप बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के मैच का आनंद ले सकते हैं।
तारीख - 22 मार्च 2025, शनिवार
स्थान - ईडन गार्डन्स, कोलकाता
समय - शाम 7:30 बजे
यह मैच बेहद रोमांचक होने वाला है, क्योंकि दोनों ही टीमों में कई स्टार खिलाड़ी हैं। बैंगलोर की टीम में ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, और फाफ डु प्लेसिस जैसे खिलाड़ी हैं, जबकि कोलकाता के पास आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, और श्रेयस अय्यर जैसे अनुभवी प्लेयर हैं।
Updated on:
22 Mar 2025 05:25 pm
Published on:
22 Mar 2025 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
