29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देसी कंपनी ने उतारे दो सस्ते 3G फोन, साथ में फ्री इंटरनेट

दोनों देसी फोन हैरान कर देने वाले फीचर से लैस हैं। जानने के लिए आगे पढें

less than 1 minute read
Google source verification

image

vishal pareek

Apr 01, 2015

देसी कंपनी माइक्रोमेक्स ने दो एेसे एंड्राॅयड 3G स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं जिनकी कीमत काफी कम है।

माइक्रोमेक्स के ये दोनों फोन Bolt S300 आैर Bolt D320 हैं। दोनो फोन के साथ में वोडाफोन की आेर से दो महीने का इंटरनेट टाइम भी मुफ्त मुहैया करवाया जाएगा।

माइक्रोमेक्स के सीर्इआे विनीत तनेजा के मुताबिक फोन के ग्राहक को फास्ट स्पीड, बड़ा डिस्प्ले आैर आॅप्टिमल प्रोसेसिंग पाॅवर मिलेगी।

Bolt S300 की कीमत 3300 रुपए रखी गर्इ है आैर इसका काले रंग वाला माॅडल बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है जबकि Bolt D320 की कीमत के बारे में अभी तक कोर्इ भी जानकारी सामने नहीं आर्इ है। हालांकि यह जरूर पता चला है कि Bolt D320 अप्रेल के मिड तक बाजार में उपलब्ध होगा।


फोन के फीचर जानने के लिए नीचे देखें

Bolt S300

4 इंच WVGA डिस्प्ले
1 GHz प्रोसेसर
1200 mAh बैटरी
एंड्राॅयड 4.4 किटकेट आेएस
512 RAM
4GB इंटरनल स्टोरेज
microSD कार्ड स्लाॅट
0.3MP रियर आैर फ्रंट कैमरा

Bolt D320

4.5 इंच FWVGA डिस्प्ले
1.2 GHz प्रोसेसर
1600 mAh बैटरी
एंड्राॅयड 4.4 किटकेट आेएस
512 RAM
4GB इंटरनल स्टोरेज
microSD कार्ड स्लाॅट
3.2MP रियर कैमरा
0.3MP फ्रंट कैमरा

Story Loader