देसी कंपनी माइक्रोमेक्स ने दो एेसे एंड्राॅयड 3G स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं जिनकी कीमत काफी कम है।
माइक्रोमेक्स के ये दोनों फोन Bolt S300 आैर Bolt D320 हैं। दोनो फोन के साथ में वोडाफोन की आेर से दो महीने का इंटरनेट टाइम भी मुफ्त मुहैया करवाया जाएगा।
माइक्रोमेक्स के सीर्इआे विनीत तनेजा के मुताबिक फोन के ग्राहक को फास्ट स्पीड, बड़ा डिस्प्ले आैर आॅप्टिमल प्रोसेसिंग पाॅवर मिलेगी।
Bolt S300 की कीमत 3300 रुपए रखी गर्इ है आैर इसका काले रंग वाला माॅडल बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है जबकि Bolt D320 की कीमत के बारे में अभी तक कोर्इ भी जानकारी सामने नहीं आर्इ है। हालांकि यह जरूर पता चला है कि Bolt D320 अप्रेल के मिड तक बाजार में उपलब्ध होगा।
फोन के फीचर जानने के लिए नीचे देखें
Bolt S300
4 इंच WVGA डिस्प्ले
1 GHz प्रोसेसर
1200 mAh बैटरी
एंड्राॅयड 4.4 किटकेट आेएस
512 RAM
4GB इंटरनल स्टोरेज
microSD कार्ड स्लाॅट
0.3MP रियर आैर फ्रंट कैमरा
Bolt D320
4.5 इंच FWVGA डिस्प्ले
1.2 GHz प्रोसेसर
1600 mAh बैटरी
एंड्राॅयड 4.4 किटकेट आेएस
512 RAM
4GB इंटरनल स्टोरेज
microSD कार्ड स्लाॅट
3.2MP रियर कैमरा
0.3MP फ्रंट कैमरा