28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aadhaar App Update: आधार ऐप में बड़ा बदलाव, नए फीचर्स के साथ बदला लुक और इस्तेमाल का तरीका

Aadhaar App Update के तहत UIDAI ने आधार ऐप में बड़े बदलाव किए हैं। जानें नए फीचर्स, बदला हुआ लुक और मोबाइल से आधार वेरिफिकेशन करने का आसान तरीका।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Jan 28, 2026

Aadhaar App Update

Aadhaar App Update (Image: UADAI)

Aadhaar App Update: डिजिटल पहचान को आसान और सुरक्षित बनाने की दिशा में UIDAI ने बड़ा कदम उठाया है। UIDAI ने आधार ऐप का फुल वर्जन जारी कर दिया है, जिसमें न सिर्फ नए फीचर्स जोड़े गए हैं, बल्कि ऐप का लुक और इस्तेमाल का तरीका भी पूरी तरह बदल दिया गया है। यह अपडेट आधार से जुड़ी सेवाओं को ज्यादा सरल, तेज और डिजिटल बनाने की कोशिश का हिस्सा है।

क्या है आधार ऐप अपडेट?

इस अपडेट का मकसद सिर्फ फीचर जोड़ना नहीं, बल्कि आधार से जुड़ी पहचान और वेरिफिकेशन प्रक्रिया को घर बैठे संभव बनाना है। अब यूजर्स को कई कामों के लिए फिजिकल आधार कार्ड या अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

नए आधार ऐप में क्या-क्या बदला?

  • ऐप का इंटरफेस पूरी तरह नया है, जिससे नेविगेशन आसान हो गया है।
  • होम स्क्रीन पर जरूरी फीचर्स को ज्यादा प्रमुखता दी गई है।
  • QR कोड स्कैनर को सीधे एक्सेस में रखा गया है।
  • पहचान वेरिफिकेशन की प्रक्रिया अब पहले से ज्यादा तेज हो गई है।

सबसे बड़ा नया फीचर

फुल वर्जन में सबसे अहम बदलाव यह है कि अब यूजर किसी दूसरे व्यक्ति के आधार की भी वेरिफिकेशन कर सकता है। QR कोड स्कैन कर यह तुरंत पता लगाया जा सकता है कि आधार वैलिड है या नहीं। यह सुविधा होटल, ऑफिस, संस्थानों और अन्य जगहों पर पहचान जांच के लिए काफी उपयोगी मानी जा रही है।

फिजिकल आधार की जरूरत होगी कम

  • नए ऐप के जरिए डिजिटल तरीके से पहचान सत्यापन संभव होने से।
  • आधार की फोटोकॉपी देने की जरूरत घटेगी।
  • फर्जी दस्तावेजों पर लगाम लगेगी।
  • पूरी प्रक्रिया ज्यादा सुरक्षित बनेगी।

कुछ फीचर्स फिलहाल क्यों नहीं दिख रहे?

अपडेट के बाद ऐप में नाम और ईमेल अपडेट जैसे कुछ ऑप्शन फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं। UIDAI की ओर से संकेत दिए गए हैं कि ऐप को फेज में अपडेट किया जा रहा है, ऐसे में आने वाले समय में ये सुविधाएं दोबारा जोड़ी जा सकती हैं।

नया आधार ऐप कैसे मिलेगा?

  • मौजूदा यूजर्स को सिर्फ ऐप अपडेट करना होगा।
  • नए यूजर्स को इंस्टॉल करने पर अपडेटेड फुल वर्जन ही मिलेगा।

आधार ऐप का यह अपडेट दिखाता है कि UIDAI डिजिटल इंडिया के विजन को आगे बढ़ाते हुए आधार को एक पूरी तरह डिजिटल पहचान प्लेटफॉर्म बनाना चाहता है। नया लुक, आसान इस्तेमाल और पहचान वेरिफिकेशन जैसे फीचर्स इसे आम लोगों के लिए ज्यादा उपयोगी बनाते हैं। आने वाले समय में आधार ऐप से और भी सेवाएं जुड़ने की उम्मीद है।