
मोबाइल इंटरनेट स्पीड टिप्स (प्रतीकात्मक फोटो)
Mobile Internet Speed: क्या आपका मोबाइल इंटरनेट बहुत स्लो चलता है? वीडियो देखते समय बफरिंग होती है या वेबसाइट खोलने में ज्यादा समय लगता है? अगर हां, तो आपको अपने फोन की कुछ सेटिंग्स में बदलाव करने की जरूरत है। यहां हम आपको इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के आसान तरीके बता रहे हैं, जिससे आप बिना किसी रुकावट के तेज इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं।
मोबाइल की कैश मेमोरी ज्यादा भर जाने से इंटरनेट स्पीड पर असर पड़ता है। इसे समय-समय पर डिलीट करने से ब्राउजिंग और डाउनलोडिंग स्पीड तेज हो सकती है।
कुछ ऐप्स बैकग्राउंड में डेटा इस्तेमाल करते रहते हैं, जिससे आपकी इंटरनेट स्पीड स्लो हो सकती है, इसे रोकें।
फोन की सेटिंग में जाएं - डाटा उपयोग (Data Usage) पर क्लिक करें
उन ऐप्स को चुनें, जो ज्यादा डेटा इस्तेमाल कर रहे हैं
बैकग्राउंड डेटा को ऑफ कर दें
Google Play Store में ऐप्स का ऑटो-अपडेट ऑन होने से इंटरनेट स्लो हो सकता है,इसको बंद कर दें।
बंद करने के लिए Play Store पर जाएं
टॉप राइट में प्रोफाइल आइकन पर टैप करें
Settings > Network Preferences > Auto-update apps में जाएं
"Don’t auto-update apps" ऑप्शन चुनें
अब आपके ऐप्स का ऑटो-अपडेट ऑफ हो जाएगा।
अगर आपका इंटरनेट स्पीड स्लो है, तो नेटवर्क सेटिंग को मैन्युअली सेलेक्ट करें।
फोन की सेटिंग्स में जाएं
Mobile Networks > Network Operator पर क्लिक करें
"Select Automatically" को बंद करके मैन्युअली नेटवर्क चुनें
अगर आपका फोन 4G या 5G सपोर्ट करता है, तो इसे सही से सेट करना जरूरी है।
इसके लिए Settings > SIM Card Manager पर जाएं
Mobile Data या Preferred Network Type चुनें
4G या 5G ऑप्शन सेलेक्ट करें
आपके फोन में इन सेटिंग्स के बालने के बाद आपकी ब्राउजिंग, डाउनलोडिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग पहले से कई गुना तेज हो जाएगी।
Published on:
24 Mar 2025 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
