
Motorola Edge 60 Pro
Motorola ने भारत में अपनी नई Edge सीरीज का हिस्सा Edge 60 Pro लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन हाल ही में ग्लोबली Razr 60 और Razr Ultra के साथ पेश किया गया था। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 29,999 रुपये रखी गई है, जो 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। वहीं, 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 33,999 रुपये में मिलेगा। यह डिवाइस Dazzling Blue, Sparkling Grape और Shadow कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा।
Motorola Edge 60 Pro में 6.7-इंच का Super HD quad-curved pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। स्क्रीन पर Corning Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन दिया गया है और यह 100% DCI-P3 कलर प्रोडक्शन को सपोर्ट करता है।
फोन में MediaTek Dimensity 8350 Extreme प्रोसेसर दिया गया है, जो Mali-G615 MC6 GPU के साथ आता है। यह स्मार्टफोन Android 15 पर काम करता है और कंपनी तीन साल तक OS अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी पैच देने का वादा कर रही है। इसमें 8GB और 12GB LPDDR5x RAM के ऑप्शन के साथ 256GB UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है।
Motorola Edge 60 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का OIS सपोर्ट वाला प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10MP टेलीफोटो सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इस फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इसमें 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट मौजूद है।
Motorola Edge 60 Pro में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग और MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन के साथ IP69 रेटिंग दी गई है, जो इसे धूल और पानी से सुरक्षित बनाती है। ऑडियो के लिए फोन में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट और डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।
Published on:
30 Apr 2025 08:05 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
