
now you can earn money on twitter check how its work
नई दिल्ली। मौजूदा समय में ट्विटर लोगों के लिए किसी भी मुद्दे पर अपना नजरिया शेयर करने का एक लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है। तमाम देशों के राजनीतिक दिग्गजों के साथ मशहूर उद्योगपति और आम नागरिक भी इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। वहीं अब यह प्लेटफॉर्म लोगों को पैसे कमाने का मौका भी दे रहा है। बता दें कि ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म में एक नया फीचर जोड़ा है, जो लोगों को कमाई करने में मदद करेगा।
यूजर को मिलेगी पेमेंट की अनुमति
दरअसल, विशेष रूप से आईओएस पर थोड़े समय के लिए उपलब्ध होने के बाद, ट्विटर ने अब 'टिप्स' फ़ंक्शन को एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध कराया है। वहीं अब सभी उपयोगकर्ताओं के पास ट्विटर टिप्स तक पहुंच है, जो उन्हें क्रिप्टोकरेंसी सहित पेमेंट प्राप्त करने की अनुमति देता है। बता दें कि ट्विटर प्रोफाइल पेज पर 'टिप्स' का सिंबल फॉलो बटन के ठीक बगल में दिया गया है।
नहीं वसूला जाएगा कोई कमीशन
कंपनी ने बताया कि ट्विटर यूजर्स अपने पेमेंट प्रोफाइल को टिप्स फीचर के जरिए लिंक कर सकते हैं। बैंडकैंप, कैश ऐप, चिपर, पैट्रियन, रेजरपे, वेल्थसिंपल कैश और वेनमो पेमेंट को सपोर्ट करने वाली सर्विसेस में शामिल हैं। सबसे खास और जरूरी बात यह है कि ट्विटर के माध्यम से प्राप्त होने वाली टिप्स से कोई कमीशन नहीं वसूला जाएगा।
बता दें कि स्ट्राइक एक वैश्विक पेमेंट प्लेटफॉर्म है, जो अल साल्वाडोर और संयुक्त राज्य अमेरिका में लोगों को काफी तेज और फ्री पेमेंट करने की सुविधा मुहैया कराता है। इसके साथ ही स्ट्राइक भी उपयोगकर्ताओं को बिटकॉइन के साथ टिप देने की अनुमति देता है। अगर आप किसी के स्ट्राइक अकाउंट में टिप्स ट्रांसफर करने करना चाहते हैं तो इसके लिए आप किसी भी बिटकॉइन लाइटनिंग वॉलेट का उपयोग कर सकते हैं।
Published on:
20 Nov 2021 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allटेक्नोलॉजी
ट्रेंडिंग
