21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

30 साल की युवती ने एपल सीईओ टिम कुक से मांगा मुआवजा

क्यों: एपल के वर्चुअल वॉयस असिस्टेंट 'सीरी' के कारण अपने ऊपर सालों से किए जा रहे जोक्स का हर्जाना मांगा है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Mohmad Imran

May 30, 2021

30 साल की युवती ने एपल सीईओ टिम कुक से मांगा मुआवजा

30 साल की युवती ने एपल सीईओ टिम कुक से मांगा मुआवजा

जून में 30 साल की होने वाली अमरीका की सीरी हैफ्सो ने हाल ही दिग्गज टेक कंपनी एपल सीईओ टिम कुक (apple ceo tim cook) को एक खुला पत्र लिखकर हर्जाने की मांग की है। दरअसल, कंपनी के वॉयस असिस्टेंट 'सीरी' (apple's virtual assistant siri) की वजह से उनका खूब मजाक उड़ाया जाता है, सोशल मीडिया पर उनके नाम से मीम्स और जोक शेयर किए जाते हैं।

अपने खत में सीरी ने टिम कुक से इस मानसिक प्रताड़ना के एवज में एपल के मैकबुक की मांग की है। सीरी ने लिखा है, '2011 तक मैं सुकून से थी। लेकिन अब लोग मुझसे मेरे नाम का मतलब पूछते हैं, बताने पर मजाक उड़ाते हैं। इसलिए, अगर मुझे ऐपल का लैपटॉप मिल जाएगा तो वह भी खुशी से बता सकेगी हां, मेरा नाम सीरी है क्योंकि मेरे पास भी एपल प्रोडक्ट है।' सीरी ने अपना लंबा पत्र एक वीडियो के साथ टिकटॉक पर पोस्ट किया और लोगों से अनुरोध भी किया कि वे उसकी मांग पर कमेंट और शेयर करें, ताकि टिम कुक तक उनकी यह मांग पहुंच सके।