टेक्नोलॉजी

15,999 में लॉन्च हुआ TECNO POVA Curve 5G स्मार्टफोन: 144Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले और 64MP कैमरा

TECNO POVA Curve 5G: टेक्नो ने भारत में अपना नया 5G स्मार्टफोन POVA Curve 5G लॉन्च किया है जो 144Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर, 64MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे फीचर्स से लैस है। जानिए कीमत, स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

2 min read
May 29, 2025
TECNO POVA Curve 5G Launched in India (Image Source: Techno India)

TECNO POVA Curve 5G Launched in India: स्मार्टफोन ब्रांड TECNO ने अपनी नई Curve सीरीज के तहत भारत में POVA Curve 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन 5 जून से Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसकी शुरुआती कीमत 15,999 रुपये है, जबकि 8GB RAM वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है। चलिए जानते हैं स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स से जुड़ी पूरी डिटेल के बारे में।

TECNO POVA Curve 5G Display: डिस्प्ले और डिजाइन

TECNO POVA Curve 5G में 6.78 इंच का FHD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, इसकी रिफ्रेश रेट 144Hz है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स तक है जिससे स्क्रीन की विजिबिलिटी बेहतर होती है। इसके अलावा फोन को Corning Gorilla Glass 5 से प्रोटेक्ट किया गया है।

TECNO POVA Curve 5G Processor: प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर

इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 Ultimate प्रोसेसर लगा है, जो 6nm तकनीक पर आधारित है। यह फोन Android 15 पर चलता है और कंपनी ने Android 16 अपडेट के साथ दो साल की सिक्योरिटी अपडेट्स (tecno pova curve 5g software update policy) का वादा किया है। फोन में 6GB और 8GB RAM के विकल्प उपलब्ध हैं।

TECNO POVA Curve 5G Camera: कैमरा और कनेक्टिविटी

POVA Curve 5G में Sony IMX682 सेंसर के साथ 64MP का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है इसके साथ 2MP का पोर्ट्रेट लेंस भी मौजूद है। सेल्फी के लिए 13MP फ्रंट कैमरा है। दोनों कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए 5G, VoWiFi, Dual Pass और अन्य एडवांस फीचर्स उपलब्ध हैं।

TECNO POVA Curve 5G Battery: बैटरी और चार्जिंग

इस फोन में 5500mAh की बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी के अनुसार, यह फोन लगभग 45 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाता है। फोन में बायपास चार्जिंग का फीचर भी है।

TECNO POVA Curve 5G Price in India: कीमत और उपलब्धता

TECNO POVA Curve 5G को तीन रंगों मैजिक सिल्वर, नीयॉन सायन और गीक ब्लैक में खरीदा जा सकता है। यह फोन 5 जून से Flipkart पर उपलब्ध होगा जबकि 8GB मॉडल ऑफलाइन स्टोर्स पर भी मिलेगा।

Published on:
29 May 2025 04:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर