14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

TECNO पेश करेगी दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन; 50MP के दो कैमरे के साथ होगी 5200mAh की बड़ी बैटरी

SPARK Slim की मोटाई सिर्फ 5.75mm होगी और इसमें 6.78-इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन को सस्टेनेबल (इको-फ्रेंडली) मटेरियल्स से बनाया गया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Feb 28, 2025

TECNO SPARK Slim Concept

TECNO SPARK Slim Concept: टेक ब्रांड TECNO ने घोषणा की है कि वह अगले हफ्ते Mobile World Congress (MWC) 2025 (3-6 मार्च) में SPARK Slim कॉन्सेप्ट स्मार्टफोन पेश करेगी। यह फोन खासतौर पर पतले डिजाइन और शानदार परफॉर्मेंस पर फोकस्ड रहेगा।

डिजाइन और डिस्प्ले

SPARK Slim की मोटाई सिर्फ 5.75mm होगी और इसमें 6.78-इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन को सस्टेनेबल (इको-फ्रेंडली) मटेरियल्स से बनाया गया है।

कैमरा और लाइटिंग

फोन में 50MP+50MP का डुअल रियर कैमरा और 13MP फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसके अलावा, फोन में इंटरेक्टिव लाइट बैंड होगा, जो शानदार लाइट इफेक्ट्स देगा।

ये भी पढ़ें- Airtel से बेहतर है Jio का ये रिचार्ज प्लान, 50 रुपये कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट्स?

पतला डिजाइन और बड़ी बैटरी

TECNO का कहना है कि यह फोन पतले डिजाइन के साथ बेहतर बैटरी लाइफ देगा। सिर्फ 5.75mm मोटे इस फोन में 5200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। यह फोन रिसाइकिल एल्यूमिनियम और स्टेनलेस स्टील से बना होगा, जिससे यह हल्का और प्रीमियम लगेगा। फोन का डिस्प्ले 1.5K (1224P) रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा, जिसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स होगी।

परफॉर्मेंस और चार्जिंग

फोन में 4.04mm मोटी हाई-डेन्सिटी बैटरी होगी, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसे एक नए ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से पावर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें- बजट सेगमेंट में सैमसंग के दो नए 5G फोन, 10 हजार से कम कीमत में मिलेंगे ये फीचर्स, मुकाबला किनसे?

फ्यूचर टेक्नोलॉजी की झलक

TECNO का कहना है कि SPARK Slim उनके स्मार्टफोन डिजाइन और टेक्नोलॉजी इनोवेशन की झलक पेश करेगा। कंपनी पतले डिजाइन, शानदार परफॉर्मेंस और सस्टेनेबल मटेरियल्स के कॉम्बिनेशन पर फोकस कर रही है।

ये भी पढ़ें- 10,000 के बजट में आते हैं ये टॉप 5G Phones, शानदार बैटरी के साथ मिलेगा बढ़िया परफॉर्मेंस