आज के इस दौर में पुराने तरीके से प्रिंट निकालकर पढ़ने को लेकर खींची गई महिला की तस्वीर को न्यूयॉर्क के रहने वाले एलेक्स स्टिनमैन ने टि्वटर पर शेयर किया था। महिला बुधवार को सबवे से सफर कर रही थी।
टि्वटर पर इन दिनों अमेरिका की रहने वाली एक महिला की तस्वीर वायरल हुई है। तस्वीर में महिला फेसबुक पर मिली फीड्स का प्रिंट लेकर पढ़ रही थी। उसके हाथों में ऐसे 15 पेज थे, जो स्टेपल किए गए थे।
आज के इस दौर में पुराने तरीके से प्रिंट निकालकर पढ़ने को लेकर खींची गई महिला की तस्वीर को न्यूयॉर्क के रहने वाले एलेक्स स्टिनमैन ने टि्वटर पर शेयर किया था। महिला बुधवार को सबवे से सफर कर रही थी।
एलेक्स की इस ट्वीट को 18 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और अभी इनकी गिनती बढ़ती जा रही है। उनका यह ट्वीट तुरंत ही वायरल हो गया है।