टेक्नोलॉजी

फेसबुक कमेंट्स पढ़ती हुई महिला की यह तस्‍वीर हुई वायरल, जानें इसकी वजह

आज के इस दौर में पुराने तरीके से प्रिंट निकालकर पढ़ने को लेकर खींची गई महिला की तस्‍वीर को न्‍यूयॉर्क के रहने वाले एलेक्‍स स्‍ट‍िनमैन ने टि्वटर पर शेयर किया था। महिला बुधवार को सबवे से सफर कर रही थी।

less than 1 minute read
Jul 09, 2016

टि्वटर पर इन दिनों अमेरिका की रहने वाली एक महिला की तस्‍वीर वायरल हुई है। तस्वीर में महिला फेसबुक पर मिली फीड्स का प्रिंट लेकर पढ़ रही थी। उसके हाथों में ऐसे 15 पेज थे, जो स्‍टेपल किए गए थे।

आज के इस दौर में पुराने तरीके से प्रिंट निकालकर पढ़ने को लेकर खींची गई महिला की तस्‍वीर को न्‍यूयॉर्क के रहने वाले एलेक्‍स स्‍ट‍िनमैन ने टि्वटर पर शेयर किया था। महिला बुधवार को सबवे से सफर कर रही थी।

एलेक्‍स की इस ट्वीट को 18 हजार से अधिक लाइक्‍स‍ मिल चुके हैं और अभी इनकी गिनती बढ़ती जा रही है। उनका यह ट्वीट तुरंत ही वायरल हो गया है।

ये भी पढ़ें

ज्यादा खपत पर सस्ती बिजली का प्रस्ताव

Published on:
09 Jul 2016 04:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर