24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यह रिस्टबैंड हमारा डीएनए जांच कर बताता है कैसा हो हमारा खान पान

ब्रिटिश इंजीनियर क्रिस टूमाज़ोऊ के युवा बेटे की एक अज्ञात दुर्लभ अनुवांशिक बीमारी के कारण किडनी फेल हो गई। इस घटना ने उन्हें छिपे हुए स्वास्थ्य जोखिमों को ढूंढने के लिए एक तरीका खोजने की प्रेरणा दी। बायोमेडिकल इंजीनियर क्रिस ने महसूस किया कि हम अपनी जीवन शैली को प्रबंधित कर ऐसे कई जोखिमों से खुद को बचा सकते हैं। इसलिएए उन्होंने लोगों को अपनी जीवन शैली बदलने और बीमार होने से बचने में मदद करने के लिए एक मिशन शुरू किया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Mohmad Imran

Nov 25, 2019

यह रिस्टबैंड हमारा डीएनए जांच कर बताता है कैसा हो हमारा खान पान

यह रिस्टबैंड हमारा डीएनए जांच कर बताता है कैसा हो हमारा खान पान

अपने शोध के आधार पर उन्होंने एक सामान्य सा दिखाई देने वाला रिस्टबैंड विकसित किया है जो खरीदारी करने में हमारी मदद करने के लिए शरीर के डीएनए का उपयोग करता है।
मधुमेह जैसी पोषण संबंधी स्वास्थ्य स्थितियों के लिए संवेदनशीलता का निर्धारण करने वाले शरीर के आनुवंशिक कोड के हिस्से का विश्लेषण करके डीएनए नज नाम का यह रिस्टबैंड हमें बताता है कि कौन से खाद्य पदार्थ सेहत के लिए सबसे अच्छे हैंए और किनसे हमें बचना चाहिए।

यह रिस्टबैंड दुकान पर चीजों पर अंकित बारकोड को स्कैन करता है और यदि उत्पाद लंबे समय तक हानिकारक हो तो लाल रोशनी प्रदर्शित कर हमें आगाह करता है। इतना ही नहीं लाल बत्ती के आने पर रिस्टबैंड का लिंक्ड स्मार्टफोन एप स्वास्थ्य संबंधी संभावित खाद्य विकल्प भी सुझाता है। डीएनए नज में लगी माइक्रोचिप व्यक्ति के डीएनए कोआसानी से पढ़ सकता है। इसे एक डीएनए प्रोफाइल अपलोड करने के लिए भी उपयोग किया जाता है। यह प्रक्रिया पारंपरिक डीएनए परीक्षण के आठ सप्ताह की तुलना में केवल एक घंटा लेती है।


बड़ी खबरें

View All

टेक्नोलॉजी

ट्रेंडिंग