15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर से काम करने के लिए ऐसे खरीदें डेस्कटॉप सिस्टम

को रोना लॉकडाउन के बीच घर से काम कर रहे लोग डेस्कटॉप खरीदने से पहले इन बातों पर जरूर गौर करें।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Mohmad Imran

May 28, 2021

घर से काम करने के लिए ऐसे खरीदें डेस्कटॉप सिस्टम

घर से काम करने के लिए ऐसे खरीदें डेस्कटॉप सिस्टम

-बेसिक एलसीडी मॉनिटर ही लें, क्योंकि गेम या प्रोग्रामिंग नहीं करनी है।
-बजट का इश्यू है तो सेकंड हैंड पीसी भी चलेगा। मॉनिटर मल्टीटास्किंग फीचर या रीडिंगमोड वाला लें।
-की-बोर्ड और माउस अपनी जरुरत और वर्किंग स्टाइल के हिसाब से लें। अगर ज्यादा टाइपिंग और कीबोर्ड शॉर्टकर्ट वर्क है तो मैकेनिकल की-बोर्ड लें, नहीं तो सामान्य कीबोर्ड से भी काम चल सकता है।

-ज्यादा महंगे या ब्रांडेड के चक्कर में न पड़ें। माउस भी अपने हथेलियों के अनुसार लें जो चलाने में आरामदायक हों। वायरलैस माउस अच्छा विकल्प है।

-ग्राफिक्स से जुड़े काम के लिए 8जीबी रैम वाले डेस्कटॉप काफी हैं, लेकिन अगर वीडियो एटिडिंग और ग्राफिक्स से जुड़ा हैवी काम करते हैं तो १६जीबी रैम तक का सिस्टम ले सकते हैं। किसी पेशेवर से भी पुराना सिस्टम खरीद सकते हैं।
-सीपीयू की जगह एपीयू प्रोसेसर खरीदें। एपीयूप्रोसेसर आमतौर पर 'जी' लैटर पर खत्म होते हैं और इनमें ग्राफिक्स साथ आते हैं। यानी अलग से ग्राफिक्स कार्ड खरीदने का झंझट नहीं।
-मदरबोर्ड ऐसा लें जिसका सॉकेट आपके प्रोसेसर से आसानी से अटैच हो सके।