22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वोडाफोन प्ले स्टोर में क्या है खास आपके लिए, क्या अन्य यूजर्स भी उठा सकते हैं फायदा?

वोडाफोन ने थोड़े समय पहले एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अपना एक एप वोडाफोन प्ले लॉन्च किया था। इस एप पर लाइव टीवी, फ्री म्यूजिक ओर अलग-अलग भाषाओं के मूवी टाइटल्स जैसा अनलिमिटेड कंटेंट उपलब्ध है। 5 सितंबर को रिलायंस जिओ के आने के बाद वोडाफोन ने यह एप 31 दिसंबर तक के लिए फ्री कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

raghuveer singh

Oct 04, 2016

वोडाफोन ने थोड़े समय पहले एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अपना एक एप वोडाफोन प्ले लॉन्च किया था। इस एप पर लाइव टीवी, फ्री म्यूजिक ओर अलग-अलग भाषाओं के मूवी टाइटल्स जैसा अनलिमिटेड कंटेंट उपलब्ध है। 5 सितंबर को रिलायंस जिओ के आने के बाद वोडाफोन ने यह एप 31 दिसंबर तक के लिए फ्री कर दिया है।

लेकिन यह एप केवल वोडाफोन के कस्टमर्स ही डाउनलोड कर सकते हैं। वोडाफोन प्ले सचमुच एंटरटेनमेंट का पूरा संसार है। यह असल में एक गेटवे एप है जो कि एक्स्क्लुसिव टीवी मूवीज,टीवी शोज, वीडियोज आैर म्यूजिक से सजा स्ट्रीमिंग कंटेंट ऑफर करता है लेकिन इसके लिए ग्राहकों को एप स्टोर से अलग-अलग एप डाउनलोड करने पड़ते हैं।

वोडाफोन ने ये कंटेंट देने के लिए Hooq, Hungama Play जैसे नामचीन स्ट्रीमिंग कंटेंट प्लेयर्स से हाथ मिलाया है। वोडाफोन प्ले एप पर 180 लाइव टीवी चैनल्स मौजूद हैं। इनमें कलर्स, सोनी, जी, बी4यू, जी सिनेमा और एमटीवी जैसे पॉपूलर एंटरटेनमेंट चैनल्स मौजूद हैं।

इस एप पर आजतक, आर्इबीएन7, इंडिया टीवी, र्इटी नाउ, सीएनबीसी आवाज, बीबीसी वर्ल्ड जैसे न्यूज चैनल भी उपलब्ध हैं। ग्राहक लाइव टीवी शोज के लिए प्रोग्राम गाइड बनाने के अलावा उनके रिमाइंडर भी सेट कर सकते हैं। वोडाफोन प्ले एप पर 14000+ मूवीज उपलब्ध हैं जिनमें विभिन्न भाषाओ की क्लासिक से लेकर ब्लॉकबस्टर मूवीज शामिल हैं।

कैसे करें डाउनलोड? वोडाफोन प्ले एप एंड्रॉयड 4.1 और आर्इफोन 7.0 के यूजर्स क्रमशः गूगल प्ले स्टोर और एपल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको 199 पर PLAY एसएमएस करना होगा।

ये भी पढ़ें

image