WhatsApp का नया AI फीचर अब लंबी चैट्स का सारांश कुछ ही सेकंड में बताएगा। जानिए 'WhatsApp AI Chat Summary' कैसे काम करता है, इसके फायदे और प्राइवेसी से जुड़ी जरूरी बातें।
WhatsApp AI Chat Summary: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने एक बेहद उपयोगी और स्मार्ट फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम Message Summaries है। यह फीचर उन यूजर्स के लिए वरदान साबित हो सकता है जो किसी ग्रुप या पर्सनल चैट में पीछे छूट जाते हैं और ढेरों अनरीड मैसेज देखने के बाद उलझन में पड़ जाते हैं कि बातचीत में क्या हुआ?
अब इस उलझन का समाधान Meta के नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल से होगा, जो कुछ ही सेकंड में किसी भी लंबी बातचीत का सारांश तैयार कर देगा।
जब आप किसी ऐसी चैट को खोलते हैं जिसमें कई अनरीड मैसेज होते हैं तो ऊपर की ओर एक नया विकल्प Summarise Privately दिखाई देता है। इस पर टैप करते ही Meta AI उस पूरी चैट को स्कैन करता है और बुलेट पॉइंट्स में एक छोटा सा सारांश तैयार करता है।
इसमें यह बताया जाता है कि बातचीत में किन मुद्दों पर चर्चा हुई, कौन-कौन उसमें शामिल था और किसने किस बात पर प्रतिक्रिया दी। उदाहरण के लिए अगर किसी ग्रुप में ट्रिप प्लानिंग हो रही है तो AI उसका सारांश इस तरह देगा।
मनाली ट्रिप पर चर्चा हुई।
राहुल और शुभम ने अपनी सहमति दी।
अभी कुछ लोग जवाब नहीं दे पाए हैं।
यह पूरी प्रक्रिया यूजर के लिए तेज, सुविधाजनक और समझने में आसान होती है। फीचर है पूरी तरह वैकल्पिक है और सुरक्षितगोपनीयता को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सऐप ने इस फीचर को डिफाल्ट रूप से बंद रखा है। यानी यह तभी काम करेगा जब आप स्वयं इसे एक्टिव करेंगे।
Meta ने साफ किया है कि यह सुविधा Private Processing तकनीक का इस्तेमाल करती है जिससे सारे मैसेज आपके ही डिवाइस पर प्रोसेस होते हैं। इसका मतलब यह है कि आपकी पर्सनल चैट Meta के सर्वर पर नहीं जाती।
यूजर के अनुरोध पर एक तकनीकी दस्तावेज (Technical Whitepaper) भी उपलब्ध कराया गया है जिसमें बताया गया है कि यह फीचर कैसे काम करता है और डेटा की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाती है।
सबसे पहले व्हाट्सऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें।
किसी ऐसे चैट पर जाएं जिसमें कई अनरीड मैसेज हैं।
ऊपर दिख रहे 'Summarise Privately' बटन पर टैप करें।
कुछ ही सेकंड में आपको एक बुलेट-पॉइंट सारांश मिल जाएगा।