11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WhatsApp Chat Summary: अब लंबा मैसेज पढ़ने की झंझट खत्म, व्हाट्सएप खुद बताएगा जरूरी समरी, ऐसे ON करें सेटिंग

WhatsApp Chat Summary: व्हाट्सएप के नए Chat Summary फीचर से अब लंबे मैसेज पढ़ने की झंझट खत्म। जानिए यह AI फीचर कैसे करता है काम, कैसे करें इसे ऑन, और क्या है इसकी प्राइवेसी पॉलिसी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

May 18, 2025

WhatsApp Chat Summary AI, WhatsApp Chat Summary Feature, WhatsApp New Features, whatsapp chat analysis ai,

WhatsApp Chat Summary (Image Source: Pixels)

WhatsApp Chat Summary: व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए एक नया और बेहद काम का फीचर लाया है। यह नया फीचर WhatsApp Chat Summary है। इस फीचर की मदद से अब यूजर्स को लंबा-चौड़ा मैसेज पढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। WhatsApp खुद उस मैसेज का सार यानि समरी तैयार कर देगा और यूजर को जरूरी पॉइंट्स हाईलाइट करके बता देगा।

क्या है WhatsApp Chat Summary फीचर?

यह नया फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से काम करता है। जब किसी भी यूजर को लंबा मैसेज मिलता है तो WhatsApp उस मैसेज को ऑटोमेटिकली प्रोसेस कर एक संक्षिप्त समरी बना देता है। इससे यूजर को पूरा मैसेज पढ़ने की जरूरत नहीं रहती और समय की भी बचत होती है।

WhatsApp Chat Summary फीचर किन लोगों के लिए है सबसे फायदेमंद?

ऑफिस वर्कर्स और बिजी प्रोफेशनल्स।

स्टूडेंट्स जिन्हें ढेरों ग्रुप्स में मैसेज आते हैं।

न्यूज या अपडेट्स से जुड़े लोग जो हर मैसेज नहीं पढ़ सकते।

क्या WhatsApp Chat Summary फीचर आपकी प्राइवेसी को खतरे में डालता है?

इसका जवाब है, नहीं! WhatsApp ने स्पष्ट किया है कि यह फीचर डिवाइस लेवल पर ही काम करता है यानि मैसेज कहीं सर्वर पर नहीं जाता। आपका डेटा पूरी तरह से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहता है। समरी जनरेट करने का प्रोसेस आपके फोन में ही होता है।

यह भी पढ़ें: 2025 में 8000 के अंदर मिलने वाले टॉप 5 बेस्ट 5G स्मार्टफोन

कैसे ऑन करें WhatsApp Chat Summary फीचर?

अगर आप भी इस फीचर का फायदा उठाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें।

WhatsApp को अपडेट करें - सबसे पहले Google Play Store या Apple App Store से WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करें।

Settings में जाएं - ऐप खोलें और ऊपर दाईं तरफ तीन डॉट्स पर टैप करें। वहां से 'Settings' में जाएं।

Privacy या Chat Settings में जाएं - अब 'Privacy' या 'Chats' सेक्शन में जाएं (फीचर रोलआउट के अनुसार विकल्प बदल सकता है)।

‘WhatsApp Chat Summary’ ऑप्शन को ऑन करें - यहां आपको 'Chat Summary' या 'Message Summary' नाम का नया विकल्प दिखेगा। उसे एक्टिवेट कर दें।

अब जब भी कोई लंबा मैसेज आएगा WhatsApp उसका सार खुद आपको दिखा देगा।

क्या WhatsApp Chat Summary फीचर सभी को मिल गया है?

फिलहाल WhatsApp यह फीचर बीटा टेस्टिंग के तौर पर कुछ यूजर्स को दे रहा है। अगर आपको यह विकल्प अभी नहीं दिख रहा है तो कुछ दिनों में यह आपके ऐप में भी आ सकता है। अपडेट्स पर नजर बनाए रखें।

यह भी पढ़ें: AC के ब्लास्ट का खतरा, बढ़ता बिल और ओवरलोडिंग! बचने के लिए ये 5 टिप्स हैं जरूरी