19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

फोटो पोल से लेकर वीडियो कॉल फिल्टर तक, यूज करें WhatsApp के लेटेस्ट फीचर्स

WhatsApp New Features 2025: व्हाट्सएप ने अपने लेटेस्ट अपडेट में चैट्स, कॉल्स और अपडेट्स टैब को और बेहतर बनाने के लिए कई नए फीचर्स पेश किए हैं। इसमें एनिमेटेड इमोजी, वीडियो से स्टिकर बनाना, कॉल के लिए नए फिल्टर्स और फोटो पोल जैसे विकल्प शामिल हैं। अगर आप यूज नहीं कर रहे हैं तो अभी ट्राई करें ये मजेदार फीचर्स।

भारत

Rahul Yadav

Jul 04, 2025

whatsapp new features 2025, whatsapp new update today, whatsapp new update, simplified group creation WhatsApp , whatsapp animated emojis, whatsapp group mention status update
WhatsApp New Features Update (Image Source: Pixels)

WhatsApp New Features Update: व्हाट्सएप ने हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म पर कई शानदार और उपयोगी नए फीचर्स का अपडेट जारी कर दिया है। व्हाट्सएप चैट्स, कॉल्स और अपडेट्स टैब में किए गए इन बदलावों से न सिर्फ बातचीत का अनुभव बेहतर होगा बल्कि यूजर्स को ज्यादा पर्सनल और इंटरैक्टिव फीचर्स का फायदा भी मिलेगा। चाहे बात हो एनिमेटेड इमोजी की, वीडियो कॉल्स के लिए नए फिल्टर्स की या फिर चैनल्स में फोटो पोल की WhatsApp का ये नया अपडेट आपके डेली यूज को और आसान और मजेदार बना देगा। चलिए जानते हैं व्हाट्सएप के नए फीचर्स के बारे में।

चैट्स टैब में नया अनुभव

एनिमेटेड इमोजी: अब इमोजी भेजने पर उनमें हलचल देखने को मिलेगी। जैसे ❤️, 💯, 😉 और ✨ अब चलते हुए नजर आएंगे जिससे बातचीत और दिलचस्प होगी।

एनिमेटेड स्टिकर मेकर: अब यूजर्स अपने पसंदीदा वीडियो को एनिमेटेड स्टिकर में बदल सकते हैं।

अवतार सोशल स्टिकर: केवल उन कॉन्टैक्ट्स को भेजे जा सकते हैं जिनके पास भी अवतार बना है और जो आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में हैं।

सिंपल ग्रुप क्रिएशन: अब ग्रुप बनाना और आसान हो गया है। सिर्फ नाम डालें और बाद में मेंबर्स जोड़ें या लिंक शेयर करें।

मल्टी-मीडिया पर कैप्शन, रिएक्ट और रिप्लाई: जब आप एक साथ कई फोटो या वीडियो भेजते हैं तो एक ही कैप्शन जोड़ सकते हैं। रिसीवर चाहें तो किसी एक मीडिया पर या पूरे सेट पर रिएक्शन दे सकते हैं या रिप्लाई कर सकते हैं।

कॉल टैब में सुधार

नए वीडियो कॉल फिल्टर्स और इफेक्ट्स: अब कॉल करते समय 6 नए फिल्टर्स और 6 विजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे कॉलिंग अनुभव और शानदार बनेगा।

अपडेट्स टैब में नए विकल्प

फोटो पोल्स: चैनल एडमिन अब पोल ऑप्शन में फोटो जोड़ सकते हैं जिससे पोल्स और इंटरेक्टिव बनेंगे।

स्टार चैनल अपडेट्स: पसंदीदा अपडेट को ‘स्टार’ कर सेव किया जा सकता है ताकि बाद में आसानी से देखा जा सके।

स्टेटस में ग्रुप मेंशन: अब किसी एक व्यक्ति के बजाय पूरे ग्रुप को स्टेटस में मेंशन किया जा सकता है। सभी मेंबर्स को नोटिफिकेशन मिलेगा और वे स्टेटस को अपने प्रोफाइल पर रीशेयर भी कर सकेंगे।