9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1 मई 2025 से इन iPhones पर बंद हो जाएगा WhatsApp, क्या आपका फोन लिस्ट में है?

WhatsApp का नया अपडेट उन iPhone डिवाइस पर असर डालेगा जो iOS 15.1 या उससे नीचे के वर्जन पर काम करते हैं। इन डिवाइसेज़ में अब WhatsApp चलना बंद हो जाएगा।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Apr 30, 2025

iPhones

iPhones

अगर आप iPhone 5s, iPhone 6 या iPhone 6 Plus जैसे पुराने iPhone मॉडल का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। WhatsApp ने ऐलान किया है कि मई 2025 से इन पुराने मॉडल्स पर WhatsApp सपोर्ट देना बंद कर देगा। ऐसा इसलिए क्योंकि ये डिवाइस अब नए iOS वर्जन को सपोर्ट नहीं करते।

किन iPhone मॉडल्स पर बंद होगा WhatsApp?

WhatsApp का नया अपडेट उन iPhone डिवाइस पर असर डालेगा जो iOS 15.1 या उससे नीचे के वर्जन पर काम करते हैं। इन डिवाइसेज़ में अब WhatsApp चलना बंद हो जाएगा। प्रभावित मॉडल्स में iPhone 5, iPhone 6, iPhone 6S, iPhone 6S Plus और iPhone SE (1st Generation) शामिल हैं।

WhatsApp ने क्यों लिया यह फैसला?

WhatsApp ने बताया कि यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया गया है। Apple ने इन पुराने iPhone मॉडल्स के लिए सुरक्षा अपडेट देना बंद कर दिया है। इससे यूजर्स की प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए WhatsApp ने इन डिवाइसेज़ के लिए सपोर्ट बंद करने का फैसला लिया।

WhatsApp के नए सिक्योरिटी फीचर्स

WhatsApp लगातार अपने प्लेटफॉर्म को ज्यादा सुरक्षित और प्राइवेट बना रहा है। इसके तहत कुछ नए फीचर्स लॉन्च किए गए हैं।
Chat Lock - चैट्स को पासवर्ड, फिंगरप्रिंट या फेस आईडी से लॉक करना
Disappearing Messages - कुछ समय बाद अपने आप डिलीट हो जाने वाले मैसेज
Silence Unknown Callers - अनजान कॉल्स को ऑटो साइलेंट करना
Privacy Checkup - प्राइवेसी सेटिंग्स को स्टेप-बाय-स्टेप चेक करने की सुविधा
Content Copy Restriction - इमेज, टेक्स्ट या वीडियो को दूसरों द्वारा कॉपी करने से रोक

पुराने iPhone यूजर्स क्या करें?

अगर आप उन iPhone मॉडल्स का इस्तेमाल कर रहे हैं जिनमें WhatsApp सपोर्ट बंद हो रहा है, तो बेहतर होगा कि आप किसी नए डिवाइस पर अपग्रेड करें। WhatsApp को इस्तेमाल में बनाए रखने के लिए iPhone 13, iPhone 14 या iPhone SE 2022 जैसे मॉडल्स अच्छे विकल्प हो सकते हैं।


बड़ी खबरें

View All

टेक्नोलॉजी

ट्रेंडिंग