टेक्नोलॉजी

गलत इंस्टॉलेशन AC को बना सकता है टाइम बम, कंप्रेसर लगाने से पहले जरूर जानें ये जरूरी बातें

AC Tips and Tricks: गर्मियों में AC की परफॉर्मेंस कंप्रेसर की लोकेशन पर भी निर्भर करती है। जानिए AC कंप्रेसर को लगाने की सही जगह और जरूरी सावधानियां बेहतर कूलिंग मिल सके और किसी भी प्रकार का खतरा न हो।

2 min read
May 18, 2025
Where is the best place to put an AC compressor

AC Tips and Tricks: चिलचिलाती गर्मी के मौसम में AC (Air Conditioner) ही राहत का सबसे बड़ा सहारा है। घर हो या फिर ऑफिस में एसी की ठंडी हवा शरीर और मन दोनों को सुकून देती है। लेकिन क्या आपने कभी सोंचा है कि एसी की कूलिंग सिर्फ उसकी टन क्षमता या ब्रांड पर ही निर्भर नहीं करती? बल्कि एक और बड़ा कारण है। हम बात कर रहे हैं एसी के बाहरी हिस्से यानि कंप्रेसर के बारे में।

अगर कंप्रेसर को गलत जगह पर इंस्टॉल किया जाए तो इससे न केवल एसी की परफॉर्मेंस घट जाती है बल्कि आपकी जेब पर भी असर पड़ता है और ब्लास्ट होने का खतरा भी बना रहता है। चलिए जानते हैं कि कंप्रेसर को कहां और कैसे लगाना चाहिए ताकि एसी से बेहतर ठंडक और सेफ्टी दोनों मिल सकें।

गलत जगह AC कंप्रेसर लगाने के नुकसान?

अगर AC का कंप्रेसर ऐसी जगह फिट किया जाए जहां हवा का आना-जाना नहीं हो पा रहा तो यूनिट जल्दी गर्म होने लगती है। लगातार ओवरहीटिंग से कंप्रेसर खराब हो सकता है और कुछ मामलों में उसमें आग लगने या धमाके का खतरा भी रहता है। ऐसे में जरूरी है कि इंस्टॉलेशन के दौरान यूनिट के चारों ओर खुली हवा का ध्यान रखा जाए ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।

कंप्रेसर लगाने के लिए बेस्ट लोकेशन क्या है?

कंप्रेसर को ऐसे स्थान पर लगाना सबसे अच्छा होता है, जहां उसे खुला वेंटिलेशन मिले। यानी जहां हवा का बहाव लगातार बना रहे। साथ ही उसे सीधी धूप और बारिश से भी कुछ हद तक बचाया जाए। ऐसी स्थिति में न केवल एसी की कूलिंग बेहतर होती है, बल्कि यूनिट की उम्र भी बढ़ती है।

छत या बालकनी, कौन-सी जगह है सही?

अक्सर लोग सोचते हैं कि कंप्रेसर को छत पर लगाएं या बालकनी में? इसका जवाब आपके घर की बनावट पर निर्भर करता है। अगर आपकी बालकनी दिन भर छांव में रहती है और वहां हवा का आना-जाना है तो वह जगह बिल्कुल सही है। लेकिन अगर बालकनी नहीं है तो छत भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है बशर्ते वहां कंप्रेसर को छांव में रखा जाना चाहिए।

छत पर इंस्टॉल करते समय एक मजबूत कवर या छतरी लगवाना जरूरी है ताकि बारिश या सीधी धूप यूनिट को नुकसान न पहुंचा सके।

वेंटिलेशन न हो तो बन सकता है खतरा

कंप्रेसर को कभी भी बंद जगहों जैसे संकरी बालकनी स्टोर रूम या टिन शेड के अंदर नहीं लगाना चाहिए। ऐसी जगहों पर यूनिट जल्दी गर्म होती है और इसकी वजह से एसी की कूलिंग कम हो जाती है। साथ ही ओवरहीटिंग की वजह से फटने का खतरा भी बढ़ जाता है।

सही इंस्टॉलेशन से मिलेगी बेहतर परफॉर्मेंस

अगर आप चाहते हैं कि आपका एसी गर्मियों में बिना रुके और ज्यादा बिजली खर्च किए बगैर ठंडी हवा देता रहे तो कंप्रेसर की लोकेशन पर जरूर ध्यान दें। एक बार सही जगह पर इंस्टॉल हुआ कंप्रेसर न केवल बेहतर कूलिंग देता है बल्कि इसकी मेंटेनेंस कॉस्ट भी कम आती है।

एसी की परफॉर्मेंस सिर्फ उसके फीचर्स और ब्रांड पर नहीं बल्कि इंस्टॉलेशन की क्वॉलिटी पर भी निर्भर करती है। खासकर कंप्रेसर की फिटिंग अगर सही जगह और सही तरीके से की जाए तो यह गर्मी में ठंडी राहत को और भी ज्यादा असरदार और सुरक्षित बना देता है।

Published on:
18 May 2025 06:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर