29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Arshad Warsi’s Goan villa:150 साल पुराना है अरशद वारसी ये विला, 75 हजार एक रात का रेंट, पुर्तगाली डिजाइन है खास

Arshad Warsi's Goan villa: बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी का गोवा में बना विला 'कासा जेन' इन दिनों चर्चा में है। करीब 150 साल पुराना यह विला पुर्तगाली स्टाइल में बना है और इसकी एक रात की कीमत 75 हजार रुपये है। इस विला की बनावट, साज-सज्जा और माहौल इसे खास बनाती है। आइए जानते हैं, इसकी खासियत।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Nisha Bharti

May 30, 2025

Arshad Warsi's Goan villa

Arshad Warsi's Goan villa प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो क्रेडिट- arshad_warsi इंस्टाग्राम)

Arshad Warsi's Goan villa: बॉलीवुड में ‘सर्किट’ के नाम से पहचान बनाने वाले अरशद वारसी न केवल अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं, बल्कि उनकी निजी जिंदगी भी अक्सर चर्चा में रहती है। हाल ही में SEBI ने उन्हें और उनकी पत्नी समेत 58 अन्य लोगों को एक साल के लिए शेयर बाजार से प्रतिबंधित किया है।

वहीं उनका गोवा स्थित विला ‘कासा जेन (Casa Zen)’काफी सुर्खियों में बना हुआ है। करीब 150 साल पुराना यह पुर्तगाली शैली में बना विला अपनी खूबसूरत बनावट, इतिहास और डिजाइन के कारण लोगों का ध्यान खींच रहा है। आइए जानते हैं, इस 150 साल पुराने पुर्तगाली स्टाइल वाले विला के बारे में जो आजकल काफी चर्चा में है।

पुर्तगाली स्टाइल में बना है पूरा विला

अरशद वारसी का यह विला गोवा के शांत इलाके में स्थित है जिसका नाम 'कासा जेन ' है। इस विला की सबसे खास बात इसकी बनावट है जो पुर्तगाली आर्किटेक्चर और मॉडर्न स्टाइल का खूबसूरत मेल है। बाहर से सफेद रंग का ये विला मिट्टी के भूरे रंग के शेड्स के साथ किसी तस्वीर की तरह दिखता है। घर के अंदर कदम रखते ही हर कोना बेहद सुकून देता है।

सजावट की बात करें तो यहां इनडोर ग्रीन प्लांट्स, पुराने जमाने के फूलदान, लकड़ी के फर्नीचर और आरामदायक रंगों का इस्तेमाल किया गया है। घर का हर हिस्सा ऐसा लगता है मानो वह किसी पुराने गोवन इतिहास की कहानी सुना रहा हो लेकिन आज की जरूरतों के साथ पूरी तरह फिट बैठता है।

घर की ऊंची छतें, पुरानी खिड़कियां हैं बेहद खास

यह विला देखने में जितना खूबसूरत है, उसकी खासियतें उससे कहीं ज्यादा हैं। 150 साल पुराने इस घर की ऊंची छतें और बड़े-बड़े लकड़ी के दरवाजे और खिड़कियां इसे पारंपरिक लुक देती हैं। यहां पांच बड़े-बड़े बेडरूम हैं, जिनमें से हर एक का अपना अलग लुक और थीम है।

इस घर की सबसे बड़ी ताकत है अरशद की पत्नी मारिया गोरेट्टी की डिजाइनिंग समझ। उन्होंने इस घर को बहुत प्यार और मेहनत से सजाया है। हर कमरे में पुरानी चीजों और नए स्टाइल का ऐसा तालमेल है कि लगता है मानो हर चीज की अपनी एक कहानी हो। वुडन बीम, पुराने झूमर, रंगीन टाइल्स और सादगी से सजे पर्दे ये सब मिलकर एक ऐसा माहौल बनाते हैं जिसमें सुकून अपने आप आ जाता है।

एक रात ठहरने का किराया है 75,000

अगर आप भी इस खूबसूरत विला में एक रात बिताना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 75,000 खर्च करने होंगे। हालांकि किराया सुनकर पहले थोड़ा झटका लग सकता है लेकिन जो शांति, प्राइवेसी और सुंदरता यहां मिलती है वो किसी लग्जरी होटल से कम नहीं है।

यह विला आजकल ट्रैवल लवर्स और सेलेब्रिटीज के बीच भी काफी पॉपुलर हो चुका है। यहां आकर लोग खुद को नेचर के करीब महसूस करते हैं और आराम से कुछ दिन बिता सकते हैं। चाहे दोस्तों के साथ पार्टी हो या किसी खास मौके का सेलिब्रेशन ये विला हर चीज के लिए एकदम परफेक्ट है।

अरशद वारसी का फिल्मी करियर

अरशद वारसी को हम सबने कई यादगार फिल्मों में देखा है। उनकी फिल्म 'मुन्ना भाई MBBS' में सर्किट का रोल आज भी लोगों को याद है। इसके अलावा 'गोलमाल', 'जॉली एलएलबी', 'धमाल' जैसी कई फिल्मों में उन्होंने अपनी एक्टिंग से दिल जीता है। फिल्मों के अलावा वह वेब सीरीज और टीवी शोज में भी नजर आए हैं।

अरशद हमेशा से ही अपनी सादगी और दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं। अब उनके इस विला ने भी उनकी पसंद और स्टाइल सबके सामने आया है। उन्होंने जिस तरीके से इस पुराने घर को सजाया है वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

लाइफस्टाइल

ट्रेंडिंग

स्वास्थ्य