6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

Lipstick Shades 2026: फेयर स्किन टोन के लिए 2026 की बेस्ट लिपस्टिक शेड्स जो हर लुक पर जचें

Lipstick Shades 2026: 2026 में फेयर स्किन टोन के लिए कौन-सी लिपस्टिक शेड्स बनेंगी स्टाइल स्टेटमेंट? न्यूड से लेकर बोल्ड तक, जानिए वो 5 ट्रेंडिंग कलर्स जो नए साल में हर लुक को बना सकते हैं सुपर ग्लैम।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Pratiksha Gupta

Jan 03, 2026

Trending Lipstick Shades 2026, rustic wine lipstick, caramel shade lipstick, peach pink shade lipstick, magenta shade

Lipstick Shades Idea For Fair Skin | (फोटो सोर्स- GeminiAI)

Lipstick Shades For Fair Skin: 2026 आ चुका है और इसके साथ ही आ गया है ब्यूटी गेम को लेवल-अप करने का परफेक्ट टाइम। इस साल मेकअप का मतलब सिर्फ “अच्छा दिखना” नहीं, बल्कि अपनी पर्सनैलिटी को खुलकर एक्सप्रेस करना है। खासकर लिपस्टिक, जो एक स्वाइप में आपका पूरा लुक बदल सकती है। इसलिए फेयर स्किन टोन वालों के लिए 2026 में शेड्स का सिलेक्शन और भी मजेदार हो सकता है। और अगर आप भी 2026 में अपने मेकअप कलेक्शन को स्मार्ट और स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो ये 5 लिपस्टिक शेड्स आपकी ब्यूटी शेल्फ में जरूर होने चाहिए।

न्यूड लिपस्टिक (Nude Shade Lipstick)

2026 में “लेस इज मोर” वाला ट्रेंड और मजबूत हो सकता है। न्यूड लिपस्टिक फेयर स्किन टोन पर क्लीन और फ्रेश लुक देती है। हैवी आई मेकअप के साथ यह शेड पूरे फेस को बैलेंस कर सकता है।

कैरेमल लिपस्टिक (Caramel Lipstick Shade)

अगर आपको सटल लेकिन ट्रेंडी लुक पसंद है, तो कैरेमल शेड 2026 में आपकी पहली पसंद बन सकता है। यह फेयर स्किन पर बहुत सॉफ्ट और नेचुरल दिखता है। ऑफिस, मीटिंग्स या डेली आउटिंग के लिए यह लिपस्टिक एकदम परफेक्ट हो सकता है।

पीच पिंक लिपस्टिक (Peach Pink Lipstick Shade)

पीच पिंक 2026 में यूथफुल और फ्रेश वाइब का सिंबल बन सकता है। फेयर स्किन पर यह शेड इंस्टेंट ग्लो लेकर आता है। डे पार्टी हो, ब्रंच या कॉलेज लुक सभी के लिए यह कलर हमेशा सेफ चॉइस हो सकता है।

मैजेंटा लिपस्टिक (Magenta Lipstick Shade)

2026 में बोल्ड दिखना ट्रेंड नहीं, बल्कि एटीट्यूड है। मैजेंटा शेड फेयर स्किन पर बेहद ब्राइट और अट्रैक्टिव लुक लेकर आ सकता है। खास मौकों और सोशल मीडिया लुक्स के लिए यह शेड आपको भीड़ से अलग बना सकता है।

रस्टिक वाइन लिपस्टिक (Rustic Wine Lipstick Shade)

2026 में डीप, रिच और क्लासी शेड्स का क्रेज रह सकता है। रस्टिक वाइन फेयर स्किन पर बहुत एलिगेंट लगता है और चेहरे को शार्प लुक भी देता है। पार्टी हो, नाइट आउट या वेडिंग फंक्शन,यह शेड हर जगह आपको ग्रेसफुल और स्टाइलिश दिखा सकता है।