31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cannes 2023: स्टाइलिश फाल्गुनी शेन पीकॉक आउटफिट में डायना पेंटी दिखीं लाजवाब

Cannes 2023: इन दिनों चल रहे 76वां एनुअल कान फिल्म फेस्टिवल में सेलेब्रिटीज का सुनामी नजर आ रहा है। यह फेस्टिवल 16 मई को शुरू हुआ और 27 मई तक चलेगा। अब तक कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने इस फेस्टिवल में शिरकत की है। हाल ही में डायना पेंटी भी अपने चमचमाते लुक में यहां पहुंचीं। कान से डायना ने अपनी कई फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट की। अपने रेड कारपेट लुक के लिए डिजाइनर लीना एर्जिक द्वारा तैयार किया टक्सीडो चुना। इस में प्लंजिंग वी-नेकलाइन के साथ बैलून स्लीव्स व क्रॉप्ड ब्लेज़र है । इसे मैचिंग धोती-स्टाइल ट्राउजर के साथ पेयर किया। इस धोती को स्टाइल करने के लिए इसके दोनों तरफ स्लिट्स हैं। इससे पहले डायना ने इंडियन डिजाइनर डुओ फाल्गुनी शाने पीकॉक की तैयार की ऑउटफिट की तैयार की झिलमिलाती ऑउटफिट पहनी थी।

2 min read
Google source verification
cannesdiana.jpg

Cannes 2023: इन दिनों चल रहे 76वां एनुअल कान फिल्म फेस्टिवल में सेलेब्रिटीज का सुनामी नजर आ रहा है। यह फेस्टिवल 16 मई को शुरू हुआ और 27 मई तक चलेगा। अब तक कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने इस फेस्टिवल में शिरकत की है। हाल ही में डायना पेंटी भी अपने चमचमाते लुक में यहां पहुंचीं। अपने रेड कारपेट लुक के लिए डिजाइनर लीना एर्जिक द्वारा तैयार किया टक्सीडो चुना।

cannesesha04.jpg

Denim Forever: जगमगाते ग्लैमर फोटोज के अलावा भी कान के डायना ने और भी फोटज शेयर की। उनकी पहली फोटो में वे सनग्लासेस लगाए हुए हाई-वेस्टेड ब्लू डेनिम जींस में कूल लग रहीं हैं। अपनी ब्लू जीन्स को डायना ने फुल-लेंथ स्लीव्स वाले रफल्ड व्हाइट टॉप से पेयर किया है है।

cannesesha02.jpg

Black is Beautiful: इस फोटो में डायना डिजाइनर फिलिप प्लेन की डिजाइन की हुई ब्लैक सेक्विन शॉर्ट ड्रेस में नज़र आयी।

cannesesha0.jpg

Ready for Red Carpet: अपने रेड कारपेट लुक के लिए डिजाइनर लीना एर्जिक द्वारा तैयार किया टक्सीडो चुना। इस में प्लंजिंग वी-नेकलाइन के साथ बैलून स्लीव्स व क्रॉप्ड ब्लेज़र है । इसे मैचिंग धोती-स्टाइल ट्राउजर के साथ पेयर किया। इस धोती को स्टाइल करने के लिए इसके दोनों तरफ स्लिट्स हैं।