31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Valentine’s Day With Pregnant Partner : ऐसे करें अपने प्रेग्नेंट पार्टनर के साथ वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट

Be her special valentine : प्रेगनेंसी के दौरान बहुत ही ज़रूरी है की प्रेगनेंट वुमन को पेम्पर( pamper) किया जाए। अगर आप भी प्रेग्नेंट पेरेंट् हैं तो इस वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day) दिल खोल कर अपनी वाइफ को सरप्राइज और पेम्पर करें। कैसे करना है, आइडियाज हम दे देते हैं।  

3 min read
Google source verification
valentine's day

Valentine's day celebration for pregnant couples



Pregnant Partners : जब एक स्त्री गर्भवती होती हैं, तो बदलते शरीर को संभालने के साथ-साथ भावनाओं का सैलाब भी अनुभव करती हैं। हालाँकि प्रेगनेंसी पीरियड पेरेंट्स की ज़िन्दगी का सबसे खूबसूरत पल होता है लेकिन इसके साथ जुडे कई चैलेंजेज हैं। एक प्रेग्नेंट वुमन फिजिकल और हार्मोनल चैंजेस के साथ अक्सर मूड स्विंग्स भी महसूस करती है। यही समय है जब उन्हें ना सिर्फ एक मज़बूत सहारे की जरूरत होती है बल्कि एक ऐसे हमसफर की चाह होती है जो बिना बताये उनके मूड को समझे । एक्सपर्ट्स का मानना है की यदि प्रेगनेंसी के दौरान पति थोड़े और ज्यादा सपोर्टिव, अंडरस्टैंडिंग और इमोशनली अवेलेबल हों तो पत्नी का प्रेगनेंसी से जुड़ा स्ट्रेस, नेगेटिव थिंकिंगऔर मूड स्विंग्स को कम करने में मदद करता है।

जो बीवी से करे प्यार वो प्रेगनेंसी में रखें खास ख्याल
पति को चाहिए के वो प्रेगनेंसी के बारी में ज्यादा से ज्यादा जानकारी रखें ताकि वो अपने पार्टनर की हर मुमकिन मदद कर सके। ये ही नहीं प्रेगनेंसी के दौरान बहुत ही ज़रूरी है की प्रेगनेंट वुमन को पम्पेर ( pamper) किया जाए। अगर आप भी प्रेग्नेंट पेरेंट्स हैं तो इस वैलेंटाइन्स डे (Valentine's Day) दिल खोल कर अपने पार्टनर को सरप्राइज और पेम्पर करें। कैसे करना है, आइडिया हम दे देते हैं।


Pregnancy Pillow : प्रेगनेंसी के दौरान स्लीपिंग पोजीशन तय करना मुश्किल होता है और बॉडी में हर तरफ डिस्कम्फर्ट (discomfort) लगता है। ऐसे में आप अपने प्रेग्नेंट पार्टनर को मार्केट में अवेलेबल प्रेगनेंसी पिल्लो गिफ्ट कर सकते है। इससे उनकी बॉडी को सोते समय सपोर्ट मिलेगा। साथ ही इस तकिये को लेकर काउच, कुर्सी या फर्श पर भी बैठ सकते हैं। इतना ही नहीं बाद में यह नर्सिंग पिलो के रूप में भी काम आ सकता है।




IMAGE CREDIT: Amazon



Sonogram Picture Frame : पहली बार अपने बेबी का अल्ट्रासाउंड फोटो देखना एक कपल के लिए काफी इमोशनल होता है। इस खुशी के पल को हमेश के लिए संजो कर रखना हो तो यह सोनोग्राम पिक्चर फ्रेम एक परफेक्ट गिफ्ट हो सकता है।

IMAGE CREDIT: Amazon



Belly to Baby : यह एक प्रेग्नेंसी मेमोरी बुक है जिससे प्रेगनेंसी से जुड़ी मेमोरीज और फोटो संजो कर रखी जा सकती है। अगर आपने बेबी बंप का फोटोशूट करवाया है तो उन फोटज (photos) को भी इसमें लगा सकते है। आपके पार्टनर को और भी अच्छा लगेगा जब आप न सिर्फ उन्हें यह गिफ्ट देंगे बल्कि उनके साथ मिल कर इस मेमोरी बुक में मेमोरीज सहजेंगे।

IMAGE CREDIT: Amazon



Mold Your Memories
: इन पलों को यादगार बनाने के लिए यह 3डी बेबी बंप किट भी मॉडर्न मॉम के लिए विशेष गिफ्ट है। वैसे तो इसे बनाने की जानकारी किट पर दी गयी है फिर भी आप चाहें तो यूट्यूब पर इसके कुछ वीडियो देख लें।


IMAGE CREDIT: Amazon



Scented Candles : वो वैलेंटाइन सेलिब्रेशन ही क्या जिसमें सेंटेड कैंडल्स ना हो । घर को सेंटेड कैंडल्स से सजा कर एक-दूसरे के साथ समय बिताएं और अपने पार्टनर से फ्यूचर गोल्स शेयर करने के साथ-साथ थोड़ा रोमांटिक भी हो जाएं।




IMAGE CREDIT: Amazon



इन सब के आलावा चॉक्लेट्स, फ्लावर्स, पेर्फुमेस देने के साथ साथ आप उनके साथ, अगर वो चाहें तो, कोई मूवी या सीरीज बिंज वाच (binge watch ) भी कर सकते हैं। Happy Valentine's Day

Story Loader