
Chhatrapati Shivaji Maharaj Punyatithi
Chhatrapati Shivaji Maharaj Death Anniversary: महान मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज ने 3 अप्रैल 1680 को अपनी अंतिम सांस ली थी। आज उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर, हम इस वीर मराठा शासक को नमन करते हैं, जिनकी पहचान उनकी अद्भुत रणनीतियों और पराक्रम के लिए की जाती है। आज भी उनके विचार लोगों के बीच प्रेरणा का स्रोत हैं। आइए, उनके कुछ ऐसे सुविचारों को याद करें, जो हमें जीवन में साहस, न्याय और देशभक्ति की प्रेरणा देते हैं।
स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर ही रहूंगा!"- महान मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज
"जब संकल्प दृढ़ हो, तो कोई भी शक्ति आपको रोक नहीं सकती।"- योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज
"स्वराज किसी एक का नहीं, बल्कि पूरे समाज का होता है।"- छत्रपति शिवाजी महाराज
न्याय और सत्य की राह पर चलने वाला शासक ही जनता का सच्चा रक्षक होता है।"- छत्रपति शिवाजी महाराज
"सफलता केवल ताकत से नहीं, बल्कि बुद्धिमत्ता और सही रणनीति से मिलती है।"- योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज
"धर्म और कर्तव्य की रक्षा के लिए किया गया हर संघर्ष, विजय की ओर ले जाता है।"- योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज
"शासन तलवार के बल पर नहीं, बल्कि सच्चे न्याय और कर्तव्य से चलता है।"- छत्रपति शिवाजी महाराज
"वीरता वही है, जिसमें अन्याय के खिलाफ खड़े होने का साहस हो।"- छत्रपति शिवाजी महाराज
"शत्रु को कभी कमजोर मत समझो, और अपने आत्मविश्वास को कभी कम मत होने दो।"- छत्रपति शिवाजी महाराज
“विजय उन बहादुरों को मिलती है, जो सपने देखने की हिम्मत रखते हैं और उन्हें साकार करने के लिए काम करते हैं।” – छत्रपति शिवाजी महाराज
Updated on:
03 Apr 2025 12:18 pm
Published on:
03 Apr 2025 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
