7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Daily Habits Bad For Kidney: किडनी को रखना है स्वस्थ तो अभी छोड़ दें ये 6 नुकसानदायक आदतें

Daily Habits Bad For Kidney: आजकल किडनी से जुड़ी समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं, जो समय रहते इलाज नहीं होने पर हाई ब्लड प्रेशर, एनीमिया, हड्डियों की कमजोरी और शरीर में सूजन जैसी गंभीर बीमारियों का रूप ले सकती हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Nisha Bharti

May 07, 2025

Daily Habits Bad For Kidney

Daily Habits Bad For Kidney

Daily Habits Bad For Kidney: आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने शरीर का ध्यान तो रखते हैं, लेकिन अक्सर उस अंग (किडनी) को नजरअंदाज कर देते हैं जो चुपचाप दिन-रात काम करता है। ये छोटा-सा अंग शरीर की सफाई व्यवस्था का सबसे अहम हिस्सा होता है। लेकिन रोजमर्रा की कुछ आदतें ऐसी होती हैं जो धीरे-धीरे किडनी (Kidney) को नुकसान पहुंचा रही होती हैं और हमें पता भी नहीं चलता।

अगर समय रहते सतर्क न हुए तो बात गंभीर बीमारी तक पहुंच सकती है। आइए जानते हैं वो 6 आदतें जो आपकी किडनी को चुपचाप नुकसान पहुंचा रही हैं। (Bad Habits Kidney Disease)

1. जरूरत से कम पानी पीना

अक्सर लोग दिनभर में पानी पीना भूल जाते हैं या जानबूझकर कम पीते हैं। शरीर को सही ढंग से डिटॉक्स करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी जरूरी है। जब आप कम पानी पीते हैं तो किडनी को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और इससे धीरे-धीरे उसका काम करने का तरीका बिगड़ सकता है। दिनभर में कम से कम 8–10 गिलास पानी जरूर पिएं।

यह भी पढ़ें:Food For Fatty Liver: अगर फैटी लिवर की परेशानी रहती है तो डाइट में शामिल करें ये 5 जरूरी चीजें

2. बहुत ज्यादा नमक खाना

नमक में सोडियम होता है, जो शरीर में पानी रोकता है। ज्यादा नमक खाने से ब्लड प्रेशर बढ़ता है और इससे किडनी (Kidney) पर दबाव पड़ता है। चिप्स, नमकीन, अचार, प्रोसेस्ड फूड्स और फास्ट फूड में बहुत ज्यादा नमक होता है। जो किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है। कोशिश करें कि खाने में नमक की मात्रा सीमित रखें

3. पेनकिलर और दवाइयों का ज्यादा इस्तेमाल

सिरदर्द, कमर दर्द या बुखार में लोग तुरंत पेनकिलर ले लेते हैं, लेकिन बार-बार इनका सेवन (Kidney) किडनी की सेहत बिगाड़ सकता है। खासकर बिना डॉक्टर की सलाह के दवाइयों का लेना किडनी फेलियर तक की नौबत ला सकता है। जरूरी हो तभी डॉक्टर की सलाह से ही दवा लें।

यह भी पढ़ें: Flax Seeds Side Effects: इन 6 लोगों को नहीं करना चाहिए अलसी के बीज का सेवन, वरना हो सकता है नुकसान

4. बहुत ज्यादा मीठा खाना

चीनी का ज्यादा सेवन डायबिटीज की वजह बन सकता है और डायबिटीज किडनी की सबसे बड़ी दुश्मन है। अगर आपका ब्लड शुगर कंट्रोल में नहीं रहेगा तो किडनी को धीरे-धीरे नुकसान होने लगेगा। मिठाइयों, कोल्ड ड्रिंक्स, मीठे बिस्किट्स और डेसर्ट से दूरी बनाना जरूरी है।

5. देर तक पेशाब रोकना

कुछ लोग काम में व्यस्त रहकर या आलस के कारण पेशाब रोकते रहते हैं, लेकिन ये आदत किडनी को बहुत नुकसान पहुंचा सकती है। बार-बार पेशाब रोकने से यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI) हो सकता है और इससे किडनी इंफेक्शन भी बढ़ सकता है। इसलिए कभी भी पेशाब रोकने की आदत न डालें।

6. स्मोकिंग और एल्कोहल का सेवन

धूम्रपान और शराब दोनों ही किडनी के लिए खतरनाक हैं। स्मोकिंग से शरीर में ब्लड फ्लो कम हो जाता है, जिससे किडनी को सही मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिलती। वहीं शराब से शरीर में टॉक्सिन्स बढ़ जाते हैं और किडनी को उसे बाहर निकालने के लिए ज्यादा काम करना पड़ता है। लंबे समय में इससे किडनी खराब हो सकती है।