
Ranveer Deepika sea-facing apartment
Deepika Ranveer New Home: बॉलीवुड के पावर कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जल्द ही अपने नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं। यह घर मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड में स्थित है, जो शाहरुख खान के घर मन्नत के पास है। दीपिका और रणवीर का यह नया घर एक लग्जरी सी-फेसिंग क्वाड्रप्लेक्स है, जो लगभग 100 करोड़ रुपये में तैयार हुआ है। आइए जानते हैं पावर कपल के सी-फेसिंग क्वाड्रप्लेक्स के कुछ डिटेल्स।
यह शानदार घर मुंबई के बैंड्रा बैंडस्टैंड में स्थित है। न केवल इसकी लोकेशन बेहद एक्सक्लूसिव है, बल्कि इसका डिजाइन भी बेहद खूबसूरत और मॉडर्न है। ये लग्जरी क्वाड्रुप्लेक्स अपार्टमेंट बिल्कुल शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' और सलमान खान के 'गैलेक्सी अपार्टमेंट' के पास है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह अपार्टमेंट एक हाई-राइज बिल्डिंग की 16वीं से 19वीं मंजिल तक फैला हुआ है, जिसमें करीब 11,266 sq. ft इनडोर स्पेस और लगभग 1,300 sq. ft की टेरेस है। इसके ओपन व्यू और आकर्षक डिटेलिंग किसी ड्रीम होम से कम नहीं है।
लगभग ₹100 करोड़ रुपये की लागत से तैयार यह क्वाड्रुप्लेक्स अपार्टमेंट हर मायने में एक परफेक्ट सेलिब्रिटी होम है।इसका इंटीरियर डिजाइन बेहद मॉडर्न और क्लासी है, जिसमें अरब सागर का सीधा और शानदार नजारा देखने को मिलता है। घर के हर कोने को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसमें आराम, स्टाइल और एलीगेंस का खूबसूरत संतुलन देखने को मिले।
Updated on:
16 Apr 2025 01:23 pm
Published on:
16 Apr 2025 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
