7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sabyasachi 25th Anniversary: दीपिका पादुकोण के स्टनिंग रैंप लुक ने रेखा की याद दिलाई, जानें लुक की खासियत

Sabyasachi 25th Anniversary: सब्यसाची के 25 साल पूरे होने पर दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) ने शानदार रैंप वॉक कर अपने चाहने वाले फैंस को चौका दिया। मां बनने के बाद दीपिका की पहली रैंप वॉक लुक सोशल मीडिया पर मचा रहा है तहलका।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Jan 27, 2025

Deepika Padukone ramp walk look

Deepika Padukone ramp walk look

Sabyasachi 25th Anniversary: हम सभी जानते हैं कि सबसे बड़े फैशन डिजाइनरों में से एक सब्यसाची मुखर्जी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उनके बेहतरीन डिजाइनिंग के चर्चे हर किसी को बेहद भाते हैं। हाल ही में सब्यसाची के 25 साल पूरे होने पर मुंबई में ग्रैंड सेलिब्रेशन किया गया, जिसमें दीपिका के कूल मोनोक्रोमैटिक अंदाज ने सबका दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होते ही फैंस ने उनके लुक को रेखा से तुलना की। दीपिका बेहतरीन, एलिगेंट और बोल्ड नजर आ रही थीं, और ये कपड़े सब्यसाची ने डिजाइन किए थे। आइए जानते हैं एक्ट्रेस के लुक डिटेल्स और क्यों उनके लुक को रेखा से तुलना किए जा रहे हैं।

मां बनने के बाद दीपिका का पहला रैंप वॉक लुक

बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा दीपिका पादुकोण ने बेटी दूआ के जन्म के बाद अपने एक्टिंग और फैशन इवेंट्स से ब्रेक लिया था, लेकिन हाल ही में सब्यसाची मुखर्जी के 25 साल पूरे होने पर एक इवेंट मुंबई में आयोजित किया गया था, जिसमें दीपिका ने अपने आउटफिट और रैंप वॉक से हर किसी को हैरान कर दिया। उनके लुक की तस्वीरें और वीडियो ने सोशल मीडिया को हिला कर रख दिया, क्योंकि उन्होंने एक बार फिर अपने ग्लैमरस पहनावे से सबका ध्यान खींचा। रैंप पर दीपिका का अंदाज कुछ ऐसा था कि उन्होंने अपने पूरे लुक को मोनोक्रोमेटिक रखा। एक्ट्रेस सफेद पैंटसूट और उसी रंग की ट्रेंच कोट में बेहद स्टाइलिश नजर आईं, साथ ही काले दस्ताने और गोल्डन क्रॉस नेकलेस ने और भी आकर्षक बना दिया। इसके साथ ही उन्होंने चोकर और ब्रेसलेट्स पहनी थी ।

इसे भी पढ़ें- Deepika Padukone and Ranveer Singh: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह फिर बने दूल्हा-दुल्हन, आउटफिट पर ठहर गईं सबकी निगाहें

दीपिका को देख रेखा की याद आई, फैंस ने लुक्स की तुलना की

व्हाइट पैंट, टॉप और ट्रेंच कोट के साथ सब्यसाची के शानदार नेकलेस में उनके जलवे ऐसे थे कि सोशल मीडिया पर उन्हीं की चर्चा हो रही है। क्योंकि कुछ साल पहले, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अदाकारा रेखा को भी इसी तरह के आउटफिट में देखा गया था। उन्होंने इसी तरह की फॉर्मल पैंट्स के साथ सनग्लासेस और हेडगियर पहना था। तो सोशल मीडिया यूज़र्स ने उनकी तुलना रेखा से करना शुरू कर दिया। दोनों का लुक बहुत हद तक मेल खा रहा था, खासकर उनके पहनावे और स्टाइल में। एक यूज़र ने लिखा, "सच्ची क्वीन और यहां तक कि 'प्रिय मां'।" एक अन्य कमेंट में लिखा, "रुको! दीपिका, क्या तुम हो? क्योंकि मुझे लगा कि यह रेखा जी हैं।

इसे भी पढ़ें- दीपिका को ट्रोल करने वालों को भी नहीं पता होगा "DUA दुआ" नाम का असली अर्थ