
,,
स्मार्ट और हैंडसम दिखना किसी चाहत नहीं होती, ऐसे में हर पुरुष भी चाहता है कि वह एट्रेक्टिव दिखे। साथ ही जो भी उसे देखे उसके जुबान पर तुरंत ही वॉव शब्द आ जाए।
लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि आप अच्छे आउट तो कैरी करते हैं, लेकिन आपकी स्मार्टनेस उतने शानदार तरह से निखर कर सामने नहीं आ पाती है।
यहां तक की कई बार तो आप फैट शेमिंग का भी शिकार हो जाते हैं, जिसकी वजह से आपका लुक इनहैंस नहीं हो पाता।
ऐसे में यदि आपकी सोच पॉजिटिव है तो आप जो भी पहने सबकुछ आपको अच्छा लगेगा। कारण ये है कि व्यक्ति को हमेशा अपनी बेस्ट स्पेशलिटी को दर्शाने के लिए आउटफिट कैरी करना चाहिए।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे टिप्स भी हैं, जिनकी मदद से आप किसी भी आउटफिट में पतले नजर आ सकते है, साथ ही आपका लुक में भी निखार आ जाएगा।
1. ऐसे आउटफिट कैरी करें-
दरअलस ये एक सामान्य गलत सोच यह भी लोगों के मन में है कि ढीले या बैगी कपड़े आपके फैट को कम दिखाते हंै। ऐसे में चाहे वह बेली फैट हो या फिर लव हैंडल का एरिया।
इससे इतर यदि आप बहुत टाइट कपड़े पहन लेते हैं तो आपको घुटने की समस्या हो सकती है। ऐसे में आपको हमेशा ऐसे कपड़ों को चुनना चाहिए, जो आप पर फिट हो। अतरू ऐसे कपड़े खरीदें जो आप पर पूरी तरह फिट हों। यहां ये भी ध्यान रखें कि यदि आपको किसी दुकान से से सही कपड़े नहीं मिल रहेे हैं तो आप किसी टेलर से भी अपने कपड़े सिलवा कर उन्हें पहन सकते हैं।
2. इन आउटफिट से बचें
उचित होगा कि आप पैटर्न वाले आउटफिट के बजाए सॉलिड कलर चुनें। आपको किसी भी कंडीशन में ऐसे आउटफिट नहीं पहनने चाहिए, जो हॉरिजेंटल स्ट्रिप वाले हों। इसके जगह वर्टिकल स्ट्रिप वाले आउटफिट चुनना बेहतर रहेगा। कारण ये है कि ये एक ऑप्टिकल भ्रम पैदा करके आपकी बॉडी को लंबा दिखाते हैं।
3. वी-नेक आउटफिट
आपकी हाईट को वी-नेक ज्यादा दिखाने के साथ ही आपको पतला भी दिखाता है। अत: हल्के निट वाले आउटफिट आप पर विशेष लगेेंगे। यहां इस बात का ध्यान रखें कि वी नेक शर्ट, वी नेक टी या वी नेक स्वेटर कूल्हों और कमर पर सही फिट होना चाहिए।
4. स्टाइल को इनहेंस करें
आपकी स्टाइल को लो वेस्ट भी इनहेंस करता है। अपका लुक निखारकर शॉट्र्स या 3-4 पैंट की जगह फुल लेंथ पेंट में ज्यादा सामने आता है। इसके साथ ही ब्लैक,नेवी के अलावा डार्क टोन में ग्रे कलर आपके शरीर को पतला दिखाता है।
5. इस कलर को कैरी करें
हर जमाने में क्लासिक आउटफिट ट्रेंड में रहता है। ये जान लें कि ब्लैक कलर आपको स्लिम दिखाता है। ये कोई किल्पना नहीं बल्कि एक फैक्ट है। आप व्हाइट कलर को भी कैरी करें। कारण ये आपको स्मार्ट लुक देने के साथ ही आपको पतला दिखने में भी मदद करता है।
Updated on:
10 Jun 2023 04:42 pm
Published on:
10 Jun 2023 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
