13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Attractive Eyes- आंखों को खूबसूरत बनाने का खास तरीका, जिनसे हर कोई होगा आकर्षित

- जानें स्टेप बाइ स्टेप ऐसा क्या करें कि यह makeup लंबे समय तक टिकने के साथ ही फैले भी नहीं

3 min read
Google source verification

image

Deepesh Tiwari

Jun 16, 2023

eyeshadow.jpg

,,

आंखे हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है, इनकी खूबसूरती केवल देखने में ही नहीं, बल्कि लोगों को आपकी ओर आकर्षित करने का भी काम करती हैं। ऐसे में खासतौर पर महिलाएं इसके प्रति विशेष सजग रहती हैं, जिसके कारण वे इसका खास ख्याल रखने के साथ ही समय समय पर इसका मेकअप भी करती रहती हैं। दरअसल यदि आंखों का मेकअप अच्छे से किए जाने पर ये आपके चेहरे की खूबसूरती में कई गुना तक इजाफा कर देता है।

मेकअप एक्सपर्टस की भी मानें तो यह यानि मेकअप एक प्रकार की कला है जिसे सलीके से किया जाएं तो हर कोई बेहतरीन लुक पा सकता है। वहीं आखों का मेकअप तो लोगों को अपनी ओर बडी तेजी से आकर्षित करता है, ऐसे में आईशैडो की मदद से आंखों का मेकअप से किया जाता है।

यहां ये जान लें कि बाजार में अनेक प्रकार के आईशैडो मौजूद हैं, ऐसे में उनका आपको बेहतर तरीके से उपयोग करना आना आवश्यक है। इसके तहत आपको ये पता होना जरूरी है कि आप कितने आईशैडो का मेकअप के लिए उपयोग कर सकते हैं। दरअसल आंखों के मेकअप के दौरान आईशैडो का रंग लाइट, मीडियम और डार्क हो जो अच्छी तरह से आपकी आंखों के ऊपर ब्लेंड हो सकता है। तो चलिए जानते है कि आईशैडो को कैसे लगाना चाहिए, यानि आईशैडो लगाने का तरीका-

ध्यान रहे कि आईशैडो लगाने से पहले आई प्राइमर का उपयोग करें। कारण ये है कि इससे आपका आईशैडो लंबे समय तक टिकने के साथ ही फैलता नहीं है।

वहीं प्राइमर लगाने के बाद कंसीलर को आंखों की ऊपरी आईलिट्स और निचली आईलिट्स पर जरूर लगाएं और इसे अच्छी तरह से ब्लेंड करने के लिए फिंगर, ब्रश या स्पंज की मदद लें।

इसके पश्चात फेस पाउडर, लूज पाउडर या फिर ट्रांसलूसेंट सेटिंग पाउडर लगाएं।

ध्यान रहे कि अपनी ड्रेस के कलर के अनुसार ही आई शैडो का रंग भी चुनें। वही यदि आपकी आंखें ब्ल कलर की हंै, तो ऐेसे में ब्लू, ब्रॉन्ज या फिर लाइट ब्राउन कलर को आई शैडो के लिए सेलेक्ट करें।

सबसे पहले आंखों के बाहरी किनारे पर कंसन्ट्रेट करें। जिसके बाद ऊपरी आईलिट्स पर किसी मीडियम कलर का शैडो अप्लाई करें और उसे सेंटर तक ब्लेंड करें।

अब आईशैडो का हल्का शेड आंखों के अंदरूनी किनारों पर लगाएं और इसे ब्लेंड मीडियम शेड के साथ कर लें।

इन सब के बाद बाहरी कोने पर मेन कलर के गहरे शेड को लैश लाइन के लगाएं और शेप में ब्लेंड करें। ध्यान रखें कि यदि आप बाहरी कोने से लगाते हुए आईशैडो अंदर की ओर ब्लेंड करेंगी तो आपकी आंखे बड़ी नजर आएंगी। जिसके बाद आप शिमर, गिल्टर या हाईलाइटर इसके ऊपर लगा सकते हैं।

अब एक छोटे से ब्रश की मदद से मेन आईशैडो कलर को निचली आईलिट्स पर भी लगा सकते हैं। ऐसा करने से आपकी आंखें और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आने लगेंगी।