5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fathers Day Quotes & Wishes 2025: मुझे छांव में रखा, खुद जलते रहे धूप में… फादर्स डे पर 20+ प्यार भरे संदेशों से पापा को कहें दिल की बात

Fathers Day Quotes & Wishes 2025: पिता हमारे जीवन की वो छाया हैं जो खुद जलते हैं लेकिन हमें सुकून देते हैं। इस फादर्स डे 2025 पर, दिल छू लेने वाले 20+ संदेशों के साथ अपने पापा को खास महसूस कराएं।

4 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Jun 14, 2025

fathers day quotes, father day wishes, father, father's day caption, father's day 2025 date, father's day captions father's day 2025 in india, father's day greetings, पितृ दिवस, पिता दिवस, फादर्स डे, फादर्स डे 2025,

Heartfelt Happy Fathers Day wishes (प्रतीकात्मक फोटो, डिजाइन- पत्रिका)

Fathers Day Quotes & Wishes 2025: हर रिश्ते में भावनाओं का एक अनोखा रंग होता है, लेकिन पिता का स्थान सबसे खास होता है। वे वो मजबूत दीवार होते हैं जो हमें हर मुश्किल से बचाते हैं बिना कुछ कहे, बिना किसी अपेक्षा के। फादर्स डे (Father's Day), हर साल जून के तीसरे रविवार को मनाया जाता है, और यह दिन हमें मौका देता है उन अनकहे एहसासों को शब्दों में बयां करने का, जो हम अक्सर कह नहीं पाते।इस फादर्स डे 2025 पर, अपने पापा को कहें दिल की बात कुछ ऐसे खूबसूरत और जज्बाती संदेशों के साथ, जो आपके प्यार को सीधे उनके दिल तक पहुंचा दें। इसके लिए हम लेकर आए हैं दिल को छू लेने वाले कोट्स और शुभकामनाएं, जो आपके पापा के चेहरे पर मुस्कान और दिल में गर्व जरूर भर देंगी।

पापा के लिए दो लाइन ( Happy Father's Day 2025)

पिता का प्यार सागर से भी गहरा होता है,
जो जीवन की हर लहर को सह लेता है ,
बिना कुछ कहे।
फादर्स डे की ढेरों शुभकामनाएं!

पापा, आप वो ताकत हैं जिसने मुझे हर मुश्किल में संभाला। आपकी छाया मेरे लिए सबसे बड़ी दौलत है। हैप्पी फादर्स डे!

पिता वो दरख्त हैं जिनकी छांव में सुकून भी है और सुरक्षा भी। इस फादर्स डे पर आपको दिल से सलाम करता हूं।

आपका विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है पापा। आपने सिखाया कि गिर कर उठना ही असली जीत है।
फादर्स डे मुबारक हो!

आपके बिना मेरी जिंदगी की कहानी अधूरी है। आपने हर पल मेरा साथ दिया
इस खास दिन पर आपको दिल से धन्यवाद!

फादर्स डे सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि हर उस पल का जश्न है जब आपने मेरे लिए खुद को पीछे रखा। आपको नमन पापा!

आपका हाथ थामे हुए जो हौसला मिला, उसने मुझे कभी हारने नहीं दिया। मेरे सुपरहीरो को फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं!

पिता सिर्फ रिश्ते का नाम नहीं, वो एक भाव है जो हर खुशी की नींव रखता है। पापा, आप हमेशा मेरे आदर्श रहेंगे।

पापा, आप मेरे पहले शिक्षक, पहले दोस्त और पहले हीरो हैं। आज का दिन आपके नाम
हैप्पी फादर्स डे!

इसे भी पढ़ें- Mother’s Day 2025 Wishes: “हर रिश्ते में मिलावट देखी, लेकिन मां…”, मदर्स डे पर भेजें ये 15+ ममता भरे संदेश

हैप्पी फादर्स डे 2025

-पापा, आपने हर बार मेरी खुशी को अपनी प्राथमिकता बनाई। आज मैं जो कुछ भी हूं, वो आपकी मेहनत और संस्कारों का फल है।

-पापा, आपकी हर चुप्पी में प्यार था, हर डांट में चिंता और हर मुस्कान में मेरा भविष्य छुपा था। फादर्स डे की शुभकामनाएं!

-आपने कभी कुछ कहा नहीं, पर आपकी हर कोशिश मेरे लिए जिंदगी भर की सीख बन गई। हैप्पी फादर्स डे पापा!

-दुनिया कहती है भगवान नजर नहीं आते, लेकिन मैं रोज उन्हें आपके रूप में देखता हूँ। फादर्स डे मुबारक हो!

-पिता होना कोई काम नहीं, वो एक तपस्या है और आपने उसे पूरी श्रद्धा से निभाया है। फादर्स डे पर आपको नमन।

-पापा, आपके साए में जीना सबसे सुरक्षित एहसास है। आपने हमेशा मुझे उड़ने दिया, लेकिन गिरने नहीं दिया।

-आपका साथ हर मोड़ पर मेरी ढाल बना। जीवन की राह पर चलना आपने आसान बना दिया। फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं!

-पापा, आपने हर ख्वाहिश पूरी की और खुद कभी कुछ नहीं मांगा। आज मैं सिर्फ आपको धन्यवाद देना चाहता हूं पूरे दिल से।

-आपके दिए हुए संस्कार ही मेरी सबसे बड़ी पूंजी हैं। इस फादर्स डे पर आपको शत-शत नमन!

-आपकी मुस्कान मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा है। आपने हमेशा भरोसा किया, और वही भरोसा आज मेरी ताकत है।

-पापा, आप वो जड़ हैं जिससे मेरा वजूद जुड़ा है। आपकी मौजूदगी ही मेरी सबसे बड़ी खुशकिस्मती है।

-आपने कभी थकने नहीं दिया, कभी रुकने नहीं दिया। हर हार के बाद सिर्फ आपकी बातों ने मुझे फिर से खड़ा किया।

-बचपन में आपके कंधों पर बैठकर मैं दुनिया देखता था। आज भी जब डर लगता है, मन आपके पास लौटना चाहता है।

-पिता वो इंसान है जो खुद अंधेरे में रहकर भी हमारे लिए उजाला ढूंढता है। हैप्पी फादर्स डे!

-पापा, आप मेरी जिंदगी की सबसे मजबूत दीवार हैं। जब आप साथ होते हैं, तो हर डर छोटा लगने लगता है।

-आपने सपने देखना सिखाया और उन्हें पूरा करने का हौसला भी दिया। आज जो भी हूं, आपकी वजह से हूं। फादर्स डे मुबारक हो!

इसे भी पढ़ें- Maharana Pratap Jayanti 2025 Wishes: “अन्याय, अधर्म का विनाश…”, महाराणा प्रताप जयंती पर इन 15+ कोट्स से दें शुभकामनाएं