
Happy Mother’s Day wishes 2025
Happy Mother's Day 2025 Wishes: मदर्स डे 2025 एक ऐसा खास दिन है जब हम उस इंसान के प्रति अपना प्यार, आभार और सम्मान जाहिर करते हैं, जिसकी ममता और त्याग की कोई तुलना नहीं। दुनिया के हर रिश्ते में कहीं न कहीं स्वार्थ झलकता है, लेकिन मां का प्यार निस्वार्थ और अटूट होता है। उसकी ममता को शब्दों में पिरोना आसान नहीं, फिर भी कुछ भावनाएं ऐसी होती हैं जो दिल से निकलती हैं और मां तक पहुंचती हैं। इस मदर्स डे (Mother's Day )पर अपने जज्बातों को खूबसूरत शब्दों में बयां करें और अपनी मां को भेजें मदर्स डे पर दिल छू लेने वाली शुभकामनाएं।
'मां’ की एक दुआ जिंदगी बना देगी,
खुद रोएगी मगर तुम्हें हंसा देगी,
कभी भूल के भी ना ‘मां’ को रूलाना,
एक छोटी सी गलती पूरा अर्श हिला देगी।
हैप्पी मदर्स डे मेरी प्यार मां
मां का दिल दुनिया का सबसे कोमल हिस्सा होता है, जिसमें सिर्फ प्यार ही प्यार होता है।
हैप्पी मदर्स डे मेरी प्यार मां
तू जहां भी रहे मां, बस दुआओं में मेरा नाम लेती रहना।हैप्पी मदर्स डे मेरी प्यार मां
मां, तेरे बिना हर खुशी अधूरी लगती है।हैप्पी मदर्स डे मेरी प्यार मां
मेरी हर सुबह तेरी दुआओं से होती है, मां तू मेरे जीवन की रौशनी है।हैप्पी मदर्स डे मेरी प्यार मां
तेरे आंचल की ठंडक हर गर्मी से राहत देती है – हैप्पी मदर्स डे मां
जब जब कोई राह मुश्किल लगी,
मां की ममता हर दर्द पे भारी लगी।
वो थाम लेती है बिना कुछ कहे,
मां की दुआ सबसे प्यारी लगी।हैप्पी मदर्स डे मेरी प्यार मां
लबों पर उसके कभी बददुआ नहीं होती,
बस एक मां है जो कभी खफा नहीं होती।
हैप्पी मदर्स डे मेरी प्यार मां
हर रिश्ते में मिलावट देखी,
कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है मां को,
उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी,
ना ममता में कभी मिलावट देखी!
हैप्पी मदर्स डे मेरी प्यार मां
मां की ममता से रोशन है ये संसार,
उसके बिना अधूरी है ये जिंदगी का प्यार।
हैप्पी मदर्स डे मेरी प्यार मां
मां की गोद में सर रखकर जो सुकून मिलता है,
वो दुनिया की दौलत में कहां नसीब होता है।
हैप्पी मदर्स डे मेरी प्यार मां
मां तू है तो हर मंजिल आसान है,
तेरे बिना ये जिंदगी वीरान है।
हैप्पी मदर्स डे मेरी प्यार मां
मां के बिना ये दुनिया सुनी लगती है,
उसकी एक मुस्कान भी जन्नत सी लगती है।
हैप्पी मदर्स डे मेरी प्यार मां
तू जो हंस दे तो हर गम कम लगता है,
मां, तेरा होना ही सबसे बड़ा करम लगता है।
हैप्पी मदर्स डे मेरी प्यार मां
मां वो दरख्त है जो खुद धूप में खड़ी रहती है,
और हमें अपने साए में रखती है।
हैप्पी मदर्स डे मेरी प्यार मां
तेरी ममता की छांव में चैन आता है,
मां, तू ही है जो हर दर्द मिटाता है।
हैप्पी मदर्स डे मेरी प्यार मां
हर जन्म में तुझ जैसी मां मिले दुआ यही है,
तेरे बिना कोई ख्वाहिश अधूरी सी लगती है।
हैप्पी मदर्स डे मेरी प्यार मां
मां तेरा दिल समुद्र से भी गहरा है,
हर दुआ में तेरा नाम सबसे पहले आता है।
हैप्पी मदर्स डे मेरी प्यार मां
तेरे आंचल में जो सुकून मिला,
वो ना किसी मंदिर में, ना किसी मस्जिद में मिला।
हैप्पी मदर्स डे मेरी प्यार मां
हर रिश्ते में मिलावट देखी,
मां का प्यार आज भी खरा निकला।
हैप्पी मदर्स डे मेरी प्यार मां
Updated on:
10 May 2025 12:08 pm
Published on:
10 May 2025 11:09 am
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
