31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Foods To Avoid Heart Disease: हार्ट के मरीज को भूल कर भी नहीं खाना चाहिए ये 3 चीजें, नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

Foods To Avoid Heart Disease: हार्ट के मरीजों के लिए खानपान में लापरवाही भारी पड़ सकती है। जानिए कौन-सी तीन चीजें दिल की सेहत के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक हो सकती हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Nisha Bharti

May 26, 2025

Foods To Avoid Heart Disease

Foods To Avoid Heart Disease प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो क्रेडिट- पत्रिका)

Foods To Avoid Heart Disease: अगर आपको हार्ट की कोई दिक्कत है या दिल की सेहत को लेकर सतर्क रहते हैं तो खाने-पीने की आदतों पर खास ध्यान देना बहुत जरूरी है। कई बार लोग ऐसी चीजें खा लेते हैं जो दिल के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं। आइए जानते हैं, 3 ऐसी आम चीजों के बारे में जिन्हें दिल के मरीजों (Heart Patients) को बिल्कुल नहीं खाना चाहिए। नहीं तो यह आदत दिल की बीमारी को और बढ़ा सकती है या फिर जानलेवा भी हो सकती है।

1. ज्यादा नमक से बनी चीजें

हार्ट पेशेंट्स (Heart Patients) के लिए ज्यादा नमक बहुत नुकसानदायक होता है। दरअसल ज्यादा नमक खाने से शरीर में पानी रुकने लगता है जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है। हाई ब्लड प्रेशर दिल पर सीधा असर डालता है और हार्ट फेलियर या स्ट्रोक तक का खतरा हो सकता है।

बाजार में मिलने वाले पापड़, अचार, नमकीन स्नैक्स और प्रोसेस्ड फूड में अक्सर बहुत ज्यादा नमक होता है। कई लोग सोचते हैं कि थोड़ा-बहुत खा लेने से कुछ नहीं होता लेकिन यही आदत धीरे-धीरे बड़ा खतरा बन जाती है। इसलिए अगर आप दिल की बीमारी से जूझ रहे हैं या उससे बचना चाहते हैं तो खाने में नमक की मात्रा बहुत सीमित रखें।

यह भी पढ़ें: Calcium Deficiency Heart Disease: कैल्शियम की कमी से हार्ट डिजीज का खतरा! खाने में जरूर शामिल करें ये 5 चीजें

2. तला-भुना और ऑयली खाना

तेल में तला-भुना खाना दिल के लिए सबसे हानिकारक होता है। समोसे, कचौरी, भटूरे, फ्रेंच फ्राइज या डीप फ्राई की गई चीजों में ट्रांस फैट और सैचुरेटेड फैट बहुत ज्यादा होता है जो शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ाता है।

जैसे ही कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ता है, वैसे ही खून की नसों में फैट जमा होने लगता है जिसे ब्लॉकेज कहते हैं। यह ब्लॉकेज दिल की धमनियों में खून का बहाव रोक सकता है और हार्ट अटैक का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। खासतौर पर जो लोग पहले से हार्ट के मरीज हैं उनके लिए यह खाना और भी खतरनाक होता है। इसलिए जितना हो सके ऑयली और तला हुआ खाना कम करें या बिल्कुल बंद कर दें।

3. मीठे और शुगर से भरपूर चीजें

बहुत मीठा खाना सिर्फ डायबिटीज ही नहीं बढ़ाता, बल्कि दिल पर भी बुरा असर डालता है। केक, मिठाई, चॉकलेट, शरबत, मीठे पैकेज्ड ड्रिंक्स और कोल्ड ड्रिंक्स में काफी मात्रा में शुगर होती है जो शरीर में फैट बढ़ा देती है। इससे मोटापा, हाई कोलेस्ट्रॉल और टाइप-2 डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है।

जब ये बीमारियां साथ आती हैं तो दिल पर बोझ बढ़ता है। हार्ट को खून पंप करने में दिक्कत होती है और हार्ट अटैक की आशंका बनी रहती है। इसलिए दिल के मरीजों को मीठे का सेवन सीमित करना चाहिए। फल खाएं लेकिन पैकेज्ड जूस या मीठी डिशेज से दूर रहें।