
Home Remedies For Oily Hair
Home Remedies For Oily Hair: सर्दियों में अक्सर बाल जल्दी चिपचिपे हो जाते हैं, जिससे बाल गंदे और सर भारी लगने लगता है। ठंड के मौसम में बार-बार बाल धोना भी सही नहीं होता। ऐसे में आप घर की कुछ आसान चीजों का इस्तेमाल करके बालों को साफ और ऑयली फ्री रख सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ आसान घरेलू तरीके जो सर्दियों में आपके बालों को चिपचिपेपन से बचाएंगे।
मेथी के पेस्ट ऑयली बालों से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं। मेथी के बीज को पीसकर उसमें पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे बालों के जडों में लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें। इससे बालों का चिपचिपापन कम होगा और बाल साफ व चमकदार दिखेंगे।
बेसन सिर्फ त्वचा के लिए ही नहीं, बल्कि बालों के लिए भी फायदेमंद होता है। यह ऑयली बालों से तेल सोखता है। एक चम्मच बेसन को पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे बालों की जड़ों पर लगाएं। कुछ देर बाद पानी से धो लें। बेसन से बाल हल्के और ऑयल फ्री हो जाते हैं।
नींबू में विटामिन-सी, फॉस्फोरस और अन्य पोषक तत्व मौजूद होते हैं। जो बालों की सेहत के लिए फायदेमंद है। नींबू का रस निकालें और उसमें थोड़ा पानी मिलाकर इसे बालों की जड़ों में लगाएं। 10-15 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। चाहें तो आप नींबू के रस में कच्चा अंडा मिक्स कर बालों पर लगा सकते हैं। इससे आपको ऑयली बालों से राहत मिल सकता है।
एलोवेरा जेल बालों को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करने में मदद करता है। एलोवेरा जेल प्राकृतिक ह्यूमेक्टेंट है जो आपके बालों में नमी बनाए रखता है। इसमें पॉलीसैकेराइड्स होते हैं जो बालों की नमी को आकर्षित और बरकरार रखते हैं। इसके अलावा, एलोवेरा में अमीनो एसिड होता है। जो ऑयली बालों, शुष्क, भंगुर बालों को पोषण देने में मदद करता है। जिससे वे नरम, चमकदार और चिकने हो जाते हैं।
मुल्तानी मिट्टी और दही का पैक लगाना बालों के लिए अच्छा होता है, यह आपके स्कैल्प को साफ करता है। बालों में दही लगाने से बाल मॉइस्चराइज रहती है। दोनों को मिलाकर पेस्ट बना लें और बालों की जड़ों पर लगाएं। 10 -15 मिनट के बाद धो लें। बालों की ग्रोथ के लिए आप इसमें अन्य चीज़ें भी डाल सकती है,जैसे- चायपत्ती का पानी, आंवला, मुल्तानी मिट्टी और दूध।
Published on:
05 Nov 2024 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
