
DIY face serum
Homemade Face Serum: आजकल के खानपान, प्रदूषण और खराब लाइफस्टाइल का डायरेक्ट असर नाजुक चेहरे पर पड़ता है। इससे स्किन पर कम उम्र में ही झुर्रियां, रूखापन और डलनेस दिखने लगती है। ऐसे में चेहरे को जवां रखने के लिए लड़कियां कई तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, जिससे शायद ही उनकी स्किन में कुछ बदलाव आया हो, और ब्यूटी प्रोडक्ट्स में हजारों रुपए खर्च कर देती हैं।
लेकिन अगर आप चाहें तो घर पर ही कम बजट में चेहरे की चमक बनाए रखने के लिए होममेड सीरम बना सकती हैं। सीरम में एंटी-एजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जिससे स्किन में नेचुरल निखार आएगा। तो आइए जानते हैं DIY सीरम बनाने की विधि।
2 कैप्सूल - विटामिन सी
1 कैप्सूल - विटामिन ई
2 चमच - गुलाब जल
1 चमच - एलोवेरा जेल
1 चमच - ग्लिसरीन
कांच की एक छोटी शीशी
सबसे पहले एक साफ बाउल में एलोवेरा जेल और गुलाब जल डालें।
फिर इसमें विटामिन ई और सी के कैप्सूल्स डालें।
अब इसमें ग्लिसरीन मिलाएं और सभी सामग्रियों को अच्छे से मिक्स करके एक मिश्रण तैयार कर लें।
बस, आपका होममेड फेस सीरम बनकर तैयार है।
इसे कांच की शीशी में भरकर एक हफ्ते तक फ्रिज में स्टोर किया जा सकता है।
लेकिन ध्यान रखें कि इसे डार्क रंग की शीशी में स्टोर करें, क्योंकि ऐसा करने से यह ज्यादा दिनों तक ताज़ा रहेगा और ऑक्सीडाइज होने से बच जाएगा।
सीरम का इस्तेमाल आप डे और नाइट दोनों वक्त कर सकते हैं।
इसका इस्तेमाल करने से पहले फेस को क्लीनजर की मदद से अच्छे से साफ कर लें, फिर फेस टोनर का उपयोग करें। इससे आपकी स्किन का पीएच बैलेंस हो जाएगा।
अब फिंगरटिप्स पर सीरम की कुछ बूंदें लेकर हल्के हाथों से चेहरे की त्वचा पर थपकी देते हुए लगा लें।
फिर कुछ मिनट बाद अपने स्किन टाइप के मुताबिक मॉइस्चराइजर भी लगाएं।
अगर आप दिन में इस सीरम का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो सनस्क्रीन लगाना बिल्कुल न भूलें।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Updated on:
08 Feb 2025 04:47 pm
Published on:
08 Feb 2025 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
