scriptKiss Can Tell: डिजीज या इन्फेक्शन, जानिए क्या है Kissing के पीछे छिपे हुए खतरे |Kiss Can Tell: Diseases and Infections, The Hidden Dangers of Kissing | Patrika News

Kiss Can Tell: डिजीज या इन्फेक्शन, जानिए क्या है Kissing के पीछे छिपे हुए खतरे

7 Photos
Published: May 30, 2023 04:38:35 pm
4/7

Mononucleosis (Mono): मोनो, जिसे "Kissing Disease" भी कहा जाता है, एपस्टीन-बार वायरस (ईबीवी) ( Epstein-Barr virus (EBV)) के कारण होता है। पब मेड सेंट्रल में पब्लिश्ड एक आर्टिकल के अनुसार यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में निकट संपर्क, जैसे किसिंग या ओरल एक्टिविटी के माध्यम से फैल सकता है, विशेष रूप से टीनएजर्स के बीच पाया जाता है। हालांकि, छोटे बच्चों में भी कुछ केसेस होते हैं लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उनमे यह वायरस कैसे फैलता है। यह किस सहित सलाइवा के माध्यम से फैल सकता है। इस दौरान अत्यधिक थकान, गले में खराश, लिम्फ नोड्स में सूजन और बुखार जैसे लक्षण नजर आते हैं। वायरस के संपर्क में आने के बाद लक्षण दिखने में लगभग 6 सप्ताह का समय लगता है।

Home / Photo Gallery / Lifestyle News
अगली गैलरी
ग्रीन थीम में कहीं हुआ बारिश का स्वागत, तो कहीं हुआ स्टाइलिश ड्रेेसेस में रैंप वॉक
next
loader
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.