3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kurti styling tips with bottom: कुर्ती पहनने वाली लड़की के पास ये 5 ट्रेंडिंग बॉटम्स होने चाहिए जो कभी आउट ऑफ स्टाइल नहीं होते

Kurti styling tips with bottom: कुर्ती एक ऐसा परिधान है जो समय के साथ-साथ डिजाइन और पहनावे में बदलाव लाता रहता है, लेकिन कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। ऐसे में कुर्ती के साथ सही बॉटम का चयन आपके लुक को शानदार बना सकता है। जानिए कैसे ?

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

MEGHA ROY

Jan 04, 2025

Kurti styling tips with bottom:

Kurti styling tips with bottom:

Kurti styling tips with bottom: फैशन के नए दौर में मॉडर्न आउटफिट के साथ पारंपरिक आउटफिट पहनने का तरीका भी बदला है। कुर्ती के साथ बॉटम्स का चयन भी काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है, खासकर जब आप ट्राउजर और बॉटम पैंट्स के बीच चयन कर रहे हों। आजकल की कुर्तियों में इतनी डिजाइन, स्टाइल और हर खूबसूरत मौके के हिसाब से अलग-अलग प्रकार के पहनावों में बदलाव आ चुका है। इसलिए सही बॉटम का चुनाव करना बेहद जरूरी है। इस लेख में कुछ कुर्तियों के साथ बॉटम्स के सही चुनाव पर चर्चा की गई है, जो कुर्तियों के साथ बेहतरीन तरीके से मैच करते हैं। यहां दी गई टिप्स आपको हर जगह काम आएंगी, चाहे आप ऑफिस जा रहे हों या कॉलेज। इन टिप्स को अपनाकर आप हमेशा आरामदायक और फैशनेबल दिख सकते हैं।

पलाजो पैंट्स

पलाजो पैंट्स काफी आरामदायक और सबसे ज्यादा ट्रेंड में चलने वाला बॉटम वियर है जो हर कुर्ती के साथ स्टाइलिश नजर आते हैं। इसका फ्लेयर्ड डिजाइन लुक को और भी आकर्षक बनाता है। यह प्लेन कुर्ते के साथ कलरफुल पलाजो को मैच करके परफेक्ट लुक पाया जा सकता है।

स्ट्रेट पैंट्स

स्ट्रेट पैंट्स किसी भी कुर्ती को क्लासी और एलिगेंट लुक देते हैं। फैशन में बॉटम वियर में स्ट्रेट पैंट्स को काफी पसंद किया जा रहा है क्योंकि इसे ऑफिस और फॉर्मल इवेंट्स के लिए भी पहना जा सकता है। इनका पहनकर आप बोल्ड और स्टाइलिश लगेंगी।

कुर्ती के साथ स्कर्ट

कुर्ती के साथ एथनिक लुक चाहिए तो स्कर्ट को भी मैच कर सकती हैं। ये काफी ज्यादा खूबसूरत दिखती हैं और फेस्टिवल से लेकर वेडिंग फंक्शन्स में शानदार नजर आती हैं।

इसे भी पढ़ें- बार-बार गिरता है साड़ी का पल्लू? जानें इसे संभालने के आसान तरीके

चूड़ीदार बॉटम वियर

चूड़ीदार एक क्लासिक और पारंपरिक बॉटम है, जो हर शॉर्ट या लॉन्ग कुर्ती के साथ आसानी से पहना जा सकता है। चूड़ीदार पैंट्स, जो खासतौर पर फिटेड होते हैं, हर कुर्ती के साथ काफी मॉडर्न और स्टाइलिश लुक देते हैं। जब आप डिटेल्ड कुर्ता और ब्राइट ऐक्सेसरीज के साथ चूड़ीदार या लेगिंग्स पहनती हैं, तो यह आपके लुक को और भी निखार देता है।

जीन्स

अगर आप इंडो-वेस्टर्न लुक की दीवानी हैं और साथ ही कैजुअल और फैशनेबल भी दिखना चाहती हैं, तो जीन्स हमेशा एक अच्छा ऑप्शन होता है। बूटकट या स्किनी जीन्स कुर्ती के साथ एक अच्छा कंट्रास्ट बनाती हैं और स्टाइल में कभी कमी नहीं आती।

इसे भी पढ़ें- हर फंक्शन में बनें सेंटर ऑफ अट्रैक्शन, Ruhani Sharma की साड़ियों से लें टिप्स