
,
हर माह होने वाली छट्टियों के बीच एक बार फिर जुलाई 2023 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी हो गया है। छुट्टियों के हिसाब से ये माह काफी खास रहने वाला है, इसका कारण ये है कि इस जुलाई 2023 में महीने के कुल दिनों में से आधे दिनों तक तो बैंकों में छुट्टी रहने वाली है। दरअसल इस दौरान पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक 15 से अधिक दिनों के लिए बंद रहेंगे। सप्ताहिक अवकाश के अतिरिक्त जुलाई 2023 के दौरान मुहर्रम, गुरु हरगोबिंद जी जयंती, अशूरा और केर पूजा जैसे अवसरों पर भी कई जगहों पर बैंक बंद रहेंगे। दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) की छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, 8 राज्य में छुट्टियां रहेंगी जो अलग-अलग समय पर अलग-अलग राज्यों में रहने वाली है।
इसके तहत जहां 5 जुलाई बुधवार को गुरु हरगोबिंद जी के जन्मदिन के अवसर पर जम्मू और श्रीनगर में तो वहीं 6 जुलाई गुरुवार को एमएचआईपी दिवस पर आइजोल में बैंकों में छुट्टी रहेंगी। जबकि मंगलवार 11 जुलाई को केर पूजा के अवसर पर पूरे त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे।
मुहर्रम पर यहां बंद रहेंगे बैंक
वहीं शनिवार 29 जुलाई को मुहर्रम पड रहा है, ऐसे में इस दिन कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। मुहर्रम के चलते पश्चिम बंगाल, मिजोरम, त्रिपुरा, झारखंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में बैंकों में छुट्टी रहेगी। यहां ये अच्छे से समझ लें कि जुलाई में बैंक की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती हैं, कारण ये है कि छुट्टियां स्थानीय त्योहारों को ध्यान में रखकर तय होती हैं।
ग्राहक नहीं होंगे परेशान
यदि बैंक शाखा में आपको कोई काम है तो जल्द से जल्द इसे निपटा लीजिए, जबकि वहीं एटीएम, कैश डिपॉजिट, ऑनलाइन बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग जैसे काम आप इन छुट्टी के दिनों में भी डिजिटल तरीके से घर बैठे भी कर सकेंगे। वहीं लोगों को यह सलाह भी दी जाती है कि वे 2 हजार रुपए के बैंक नोटों को बदलने या जमा करने से पूर्व अवकाश की लिस्ट अवश्य देख लें, कारण ये है कि छुट्टी के दिनो में ये काम नहीं हो पाएगा और याद रहे कि 2000 रुपये के नोट बदलने की आखिरी तारीख अब तक 30 सितंबर 2023 ही है।
छुट्टियों का कैलेंडर- कब कब रहेगी छुट्टी
- 02 जुलाई को रविवार का अवकाश रहेगा।
- 05 जुलाई बुधवार को छुट्टी गुरु हरगोबिंद जी की जयंती पर रहेगी।
- 06 जुलाई गुरुवार को एमएचआईपी डे के कारण मिजोरम में छुट्टी रहेगी।
- 08 जुलाई को दूसरा शनिवार की अवकाश रहेगा।
- 09 जुलाई को रविवार के कारण अवकाश रहेगा।
- 11 जुलाई मंगलवार को केर पूजा के कारण त्रिपुरा में छुट्टी रहेगी।
- 13 जुलाई गुरुवार की छुट्टी भानु जयंती के कारण सिक्किम में रहेगी।
- 16 जुलाई को रविवार का अवकाश रहेगा।
- 17 जुलाई सोमवार को मेघालय में यू तिरोत सिंग दिवस पर छुट्टी रहेगी।
- 21 जुलाई शुक्रवार को सिक्किम में द्रुक्पा त्से-ज़ी के दिन छुट्टी रहेगी।
- 22 जुलाई को चौथा शनिवार का अवकाश रहेगा।
- 23 जुलाई को रविवार का अवकाश रहेगा।
- 28 जुलाई शुक्रवार को जम्मू और श्रीनगर में अशूरा की वजह से छुट्टी रहेगी।
- 29 जुलाई को मुहर्रम के कारण कई राज्यों में छुट्टी रहेगी।
- 30 जुलाई को रविवार के कारण अवकाश रहेगा।
- 31 जुलाई सोमवार को शहादत दिवस पर पंजाब और हरियाणा में छुट्टी रहेगी।
Published on:
26 Jun 2023 07:38 pm

बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
