1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

New Year 2026 Eye Makeup: सॉफ्ट ग्लैम से लेकर फुल ड्रामा तक, न्यू ईयर के लिए परफेक्ट 5 आईशैडो स्टाइल्स

New Year 2026 Eye Makeup: 2026 में आईशैडो ट्रेंड्स पहले से ज्यादा एक्सप्रेसिव, ग्लैमरस और पर्सनैलिटी-ड्रिवन हो गए हैं। अगर आप भी इस न्यू ईयर पर कुछ हटकर ट्राय करना चाहती है, तो ये 5 आईशैडो स्टाइल्स आपके लिए परफेक्ट हो सकती है।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Pratiksha Gupta

Dec 31, 2025

Eye Makeup Trends 2026, New Year Party Eye Makeup, New year 2026 eye makeup

Trendy Eye Makeup Look 2026 | (फोटो सोर्स- GeminiAI)

New Year 2026 Eye Makeup: नया साल आते ही सिर्फ कैलेंडर ही नहीं बदलता, वाइब भी बदलती है। 2026 में न्यू ईयर मतलब न्यू मूड, न्यू कॉन्फिडेंस, और न्यू ग्लो- अप। आउटफिट तो सब सोच लेते हैं, लेकिन असली गेम-चेंजर होता है आपका आई मेकअप। क्योंकि सच मानो, पार्टी में पहली नजरें सबसे पहली आपकी आंखों पर ही जाती है। इस साल आईशैडो ट्रेंड्स ज्यादा बोल्ड, ज्यादा शाइनी और पूरी तरह your vibe, your rules वाले हैं। चाहे आप सॉफ्ट ग्लैम गर्ल हों या फुल ड्रामा लवर, 2026 के ये 5 आईशैडो लुक्स जो आपकी न्यू ईयर एंट्री को स्टाइलिश और धांसू बना सकते हैं।

स्मोकी आईज मेकअप (Smoky Eyes Makeup)

स्मोकी आईज हर न्यू ईयर की फेवरेट रहती हैं, लेकिन 2026 में इसे और सॉफ्ट ब्लेंड के साथ ट्राय किया जा सकता है। ब्लैक के साथ ब्राउन या ग्रे टोन का मिक्सचर आंखों में गहराई लाकर, आपके पूरे लुक को सेक्सी फिनिश दे सकता है।

सॉफ्ट ग्लैम आई मेकअप (Soft Glam Eye Makeup)

अगर आप ओवरडू लुक से बचना चाहती हैं, तो सॉफ्ट ग्लैम आई मेकअप आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। न्यूड, पीच और ब्राउन टोन में ब्लेंडेड आईशैडो आंखों को सॉफ्ट लेकिन फ्रेश लुक देता है। न्यू ईयर ब्रंच हो, फैमिली गेदरिंग या हाउस पार्टी सभी पर ये लुक परफेक्ट जा सकता है।

ब्लैक आई मेकअप (Black Eye Makeup)

ब्लैक आईशैडो कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। 2026 में इसे और ज्यादा स्मूद और क्लीन फिनिश के साथ कैरी किया जा सकता है। चाहे स्लिम लाइनर स्टाइल हो या हल्का डिफ्यूज्ड ब्लैक, ये लुक न्यू ईयर नाइट को बना सकता है ड्रामेटिक और पावरफुल।

मैटेलिक ह्यूज आई मेकअप (Metallic Hues Eye Makeup)

न्यू ईयर सेलिब्रेशन बिना शाइन के अधूरा होता है। गोल्ड, सिल्वर, कॉपर और शैम्पेन मेटैलिक शेड्स आंखों को इंस्टेंट पार्टी वाइब दे सकते हैं। ये लुक खासतौर पर नाइट पार्टी और क्लब एंट्री के लिए बेस्ट माना जा सकता है।

कट- क्रीज आई मेकअप (Cut Crease Eye Makeup)

कट क्रीज उन लोगों के लिए हो सकता है, जो अपने मेकअप में परफेक्शन पसंद करते हैं। क्रीज लाइन को शार्प तरीके से डिफाइन कर सकते हैं, जिससे आपकी आंखें बड़ी और ज्यादा स्ट्रक्चर्ड दिखती हैं। न्यू ईयर पार्टी में यह लुक आपको इंस्टेंट ग्लैम और प्रो-लेवल फिनिश दे सकता है।