30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Latest Bag Trends 2026: पुराने और बोरिंग फैशन को कहें अलविदा, इस साल ट्रेंड में रहेंगे ये 5 स्टाइलिश बैग्स

Latest Bag Trends 2026: अगर आपको बैग्स का शौक है और आप अपने लुक को और ज्यादा ट्रेंडी और स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो जानिए इस साल कौन-से बैग्स ट्रेंड में हैं, जो न सिर्फ आपके आउटफिट को नया टच देंगे बल्कि आपकी पूरी स्टाइल वाइब को भी बदल सकते हैं।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Pratiksha Gupta

Dec 26, 2025

latest bag trends, latest bag trends 2026, bag trends 2026, bag trends women, bag trends 2026 winter, latest purse trends.

Latest bags design| (फोटो सोर्स- GeminiAI)

Latest Bag Trends 2026: पुराने और बोरिंग फैशन को अलविदा कहने का सही वक्त आ गया है। नए साल में सिर्फ ट्रेंडी कपड़े पहनना काफी नहीं होगा, बल्कि आपकी एक्सेसरीज जिसमें भी खासकर आपका बैग आपके पूरे लुक को ट्रेंडी बना सकता है। आज के समय में बैग्स केवल जरूरत की चीज नहीं रह गयी है, बल्कि फैशन स्टेटमेंट बन गई है। ऐसे में आइए जानते हैं उन लेटेस्ट बैग ट्रेंड्स के बारे में, जो इस साल आपके हर आउटफिट को स्टाइलिश और ऑन-पॉइंट बना सकते हैं।

टोट बैग्स (Tote Bags)

नए साल में टोट बैग्स सबसे ज्यादा पसंद किया जा सकता है, क्योंकि ये दिखने में सिंपल होते हुए भी काफी काम के होते हैं। इनमें जरूरी सामान आसानी से आ जाता है और इनको कैरी करना भी आसान होता है। कॉलेज हो या ऑफिस हर जगह टोट बैग आराम से मैच हो जाते हैं। यह बैग उन लोगों के लिए और ज्यादा परफेक्ट है, जो स्टाइल के साथ कम्फर्ट भी चाहते हैं।

स्टेटमेंट बैग्स (Statement Bags)

अगर आप नए साल में चाहते हैं कि आपका लुक सबसे अलग दिखे, तो स्टेटमेंट बैग्स फैशन आपके लिए हैं। क्योंकि इनका डिजाइन थोड़ा हटकर होता है, जो कि पूरे लुक को खास बना देता है। न्यू ईयर पार्टी या खास मौके पर यह बैग बिना ज्यादा मेहनत के आपके आउटफिट को स्टाइलिश बना सकते हैं।

स्ट्रक्चर्ड बैग्स (Structured Bags)

स्ट्रक्चर्ड बैग्स उन लोगों की पसंद हैं, जो एलिगेंट लुक लेना चाहती है। इनकी बनावट मजबूत और शेप में होती है, जिससे लुक काफी अच्छा निकलकर आता है। ऑफिस मीटिंग, डिनर या फॉर्मल इवेंट्स के लिए यह बैग एक बेस्ट ऑप्शन है।

शोल्डर बैग्स (Shoulder Bags)

शोल्डर बैग्स हमेशा से फैशन में रहे हैं और 2026 में नए साल में इनका क्रेज और बढ़ सकता है। इन्हें कैरी करना भी आसान होता है और ये हर तरह के कपड़ों के साथ मैच भी हो जातै हैं। डेली यूज के लिए यह बैग स्टाइल और कंफर्ट का अच्छा बैलेंस बनाते हैं।

क्लच बैग्स (Clutch Bags)

न्यू ईयर पार्टी की बात हो और क्लच बैग न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। छोटे साइज के ये बैग आपके पार्टी लुक को अलग ही बना देते हैं। चमकदार या सिंपल डिजाइन क्लच आपके आउटफिट में एक अलग ही ग्रेस जोड़ते हैं और आपको भीड़ से भी सबसे अलग दिखा सकते हैं।