29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाइफस्टाइल

ड्रैसिंग सेंस के साथ बेहद खास थी Princess Diana की ज्वेलरी, रॉयल ज्वैलरी कलैक्शन देख आप हो जाएंगे हैरान

राजकुमारी डायना फैशन आइकन के लिए जानी जाती थीं। उनका यूनिक ड्रैसिंग स्टाइल हर किसी से अलग था डायना अपने ड्रैसिंग सेंस के साथ ज्वैलरी कलैक्शन के लिए मशहूर थीं उनके पास कई एक्सपेंसिव ज्वैलरी कलेक्शन था अलग अलग जगहों पर अलग तरह की ज्वैलरी पहनने का शौक रखती थी राजकुमारी डायना का डायमंड नैकलेस और क्राउन काफी खास था

Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Dec 18, 2020

नई दिल्ली। प्रिंसेस डायना (Princess Diana)एक ऐसा नाम जो अपनी सुंदरता के लिए जानी थी सुंदर सी नीली आंखें, छोटे कर्ली बाल और खूबसूरत मुस्कान, यह पहचान उस शख्सियत की है जिसके मरने के 23 साल बाद भी लोग उनके बारे में जानने के लिए आज भी काफी उत्सुक रहते है। ब्रिटेन के शाही परिवार की बहू बनी मशहूर प्रिंसेस ऑफ वेल्स यानी राजकुमारी(Princess Diana) ‘डायना’ हमेशा अपने अच्छे कामों के लिए याद की जाएगी। जितना खूबसूरत उनका दिल था उतनी ही उनकी खूबसूरती, जिसका मुकाबला आज तक कोई नहीं कर पाया है। डायना एक समाज सेविका, ‘पीपल्स प्रिंसेस’ होने के साथ-साथ एक फैशन आइकन भी थीं। उनके स्टाइल को देख हर कोई उनका दीवाना हो जाता था उनके फैशन सेस की चर्चा विदेशों में ही नही बल्कि पूरी दुनिया में होती थी। खासकर उनका ज्वेलरी कलेक्शन।

राजकुमारी डायना को ज्वेलरी पहनने का बेहद शौक था वो हर किसी इवेंट में एक से बढ़कर एक ज्वेलरी पहने देखी जाती थी। वो अपने आउटफिच के साथ मैचिंग करती हुई ज्वैलरी पहनना कभी नही भूलती थी। तभी तो ब्रिटेन के प्रिन्स चार्ल्स सगाई में जो अगूठी उन्हें पहना थी। वो आज तक उसे याद करते है। हीरे से जड़ित वह अगूठी 28,000 पाउंड की थी। जो अपने आप में खास थी। राजकुमारी डायना के पास कई तरह की कीमती ज्वेलरी थी जो उनके लुक को और अधिक बढ़ाने में मदद करती थी

लेकिन एक समय ऐसा आया जब डायना ने प्रिंस चार्ल्स से तलाक लेने के बाद से ही उन्होंने अपने पसंदीदा ब्रांड्स से नाता तोड़ दिया था। और सादगी का जीवन व्यतीत करते हुए वो समाज के कामों में लीन रहने लगी थी। हालांकि राजकुमारी डायना का यह सफर जल्द ही खत्म हो गया।