6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rekha का ‘Umrao Jaan’ लुक, 70 की उम्र में भी दिखा वही चार्म, स्टनिंग पिंक अनारकली वाले फोटोशूट में बिखेरा जादू

Rekha: 70 की उम्र में भी बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा आज की हसीनाओं को मात देती हैं। उनका नया शाही फोटोशूट इंस्टाग्राम पर धूम मचा रहा है। उनका स्टाइल और उनकी खूबसूरती साबित करते हैं कि उम्र सिर्फ एक नंबर है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Mar 26, 2025

Rekha's Latest look (Photo Credit- dabbooratnani/instagram)

Rekha's Latest look (Photo Credit- dabbooratnani/instagram)

Rekha: बॉलीवुड की कई हसीनाएं हैं जो अपनी सुंदरता और ग्रेस के लिए आज भी लोगों के दिलों में राज करती हैं। वहीं बॉलीवुड में लगभग सात दशकों तक राज करने वाली रेखा की सुंदरता आज भी फिदा करती है। रेखा, 70 की उम्र में भी आज की कई खूबसूरत एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं, इसका गवाह उनका हालिया फोटोशूट है।

उन्होंने फोटोग्राफर डब्बू रत्नानी के साथ एक शानदार फोटोशूट में शाही Elegance को अपनाकर अपने फैंस को हैरान कर दिया, और अपनी आइकोनिक उमराव जान के दौर की भव्यता को फिर से जीवित कर दिया। फ्यूशिया-पिंक एथनिक आउटफिट का अंदाज काफी मंत्रमुग्ध करने वाला है।

रेखा ने डब्बू रत्नानी के फोटोशूट में बिखेरा हुस्न का जलवा

25 मार्च को डब्बू रत्नानी ने इंस्टाग्राम पर रेखा की कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा की, जिनके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "Regal, Radiant & Resplendent Rekha ji. Every frame is an ode to her unmatched aura." इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर होते ही फैंस के पैर सोशल मीडिया पर हिलाकर रख दिए। तस्वीरों में अभिनेत्री बिल्कुल 90 के दशक की खूबसूरती को फिर से जीवित कर दी।

उन्होंने फोटोशूट के दौरान बेहद ही खूबसूरत पिंक अनारकली आउटफिट को चुना, जिसमें रेखा शानदार पोज देती नजर आ रही हैं। यह उमराव जान ड्रेस को किसी और ने नहीं बल्कि मनीष मल्होत्रा ने खास तौर पर डिजाइन किया है।

अनारकली आउटफिट की डिजाइनिंग

उनकी आउटफिट में गुलाबी रंग है, जिसे बारीक गोल्ड एम्ब्रॉयडरी और शानदार जरी वर्क से सजाया गया है, जो इस आउटफिट को एक शाही लुक दे रहा है। वॉल्यूमिनस अनारकली स्कर्ट को फ्लोरल मोटिफ्स और पेसीली पैटर्न से सजाया गया है।

ब्लाउज में शानदार ब्रोकेड डिजाइन और गोल्डन एक्सेंट हैं, और इल्बो-लेंथ स्लीव्स को सुंदर एम्ब्रॉयडरी से सजाया गया है। इस लुक को पूरा करने के लिए रेखा ने अनारकली के साथ मैचिंग चूड़ीदार पायजामा पहना, जिसमें हल्की गोल्ड डिटेलिंग की गई है। उनके सिर पर दुपट्टा, जो गोल्ड एम्ब्रॉयडरी और शिमरिंग जरी वर्क से सजी है, इस पारंपरिक लुक को और भी खास बना रही है।

इसे भी पढ़ें- रेखा ने अपनी सुंदरता को लेकर किया ये खुलासा, 70 की उम्र 17 की दिखने के लिए ऐसे करती हैं मेकअप

रेखा ने लुक को कैसे स्टाइल किया

रेखा को पारंपरिक आभूषणों से खास प्रेम है, और यह सभी लोग अच्छी तरह से जानते हैं, और इस लुक में भी यही नजर आता है। उन्होंने खुद को एक आकर्षक मल्टी-लेयर्ड कुंदन, एमराल्ड, और मोती की हार से सजाया, साथ ही कुंदन स्टडेड माथा पट्टी और मांग टिक्का पहना।

स्टेटमेंट झुमके, एक नाजुक नथ, और स्टैक्ड गोल्ड-पिंक-ग्रीन बैंगल्स उनकी शान में चार चांद लगा रहे हैं, जबकि हाथ फूल और बाजू बांध ने उनके लुक को और भी बारीकी से निखारा है।

बालों ने रेखा की सुंदरता में लगाई चार चांद

रेखा ने अपने बालों को एक चिकनी लेकिन वॉल्यूमिनस चोटी में स्टाइल किया, जो गोल्डन गोटा लेस से खूबसूरती से इंटरवाइन की गई थी। उन्होंने अपने लुक को बोल्ड और स्ट्राइकिंग मेकअप के साथ 'Umrao Jaan'लुक को पूरा किया।

इसे भी पढ़ें- Sabyasachi 25th Anniversary: दीपिका पादुकोण के स्टनिंग रैंप लुक ने रेखा की याद दिलाई, जानें लुक की खासियत