19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूथ के काम की बात, इनसे आप दिखेंगे स्टाइलिश

आप फैमिली के साथ रहते हैं तो अपने हर छोटे से छोटे काम के लिए घर के दूसरों सदस्यों पर पर निर्भर रहते हैं, लेकिन जब दूसरे शहर में अकेले रहना पड़े तो कोई न कोई जुगाड़ बैठाकर ही काम चलाना पड़ता है।

2 min read
Google source verification

image

kamlesh sharma

Jul 14, 2016

Jeans

Jeans

आप फैमिली के साथ रहते हैं तो अपने हर छोटे से छोटे काम के लिए घर के दूसरों सदस्यों पर पर निर्भर रहते हैं, लेकिन जब दूसरे शहर में अकेले रहना पड़े तो कोई न कोई जुगाड़ बैठाकर ही काम चलाना पड़ता है। खासतौर पर यूथ तो इसका आदि होता है। फैशन भी इससे अछूता नहीं है।

ये जुगाड़ केवल आपकी समस्या का समाधान ही नहीं निकालते अपितु आपको स्टाइलिश भी दिखाते हैं। फैशन से जुड़े इन जुगाड़ों को जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान...

जीन्स को फ्रीज में रखें

अक्सर लड़कों के कपड़े धोने के नाम से ही पसीने छूटने लगते हैं। अगर आप भी कई दिनों से एक ही ​जीन्स पहन रहे हैं। उस जीन्स से बदबू आने लगी है औऱ अगले कुछ और दिनों के लिए जीन्स धोने का विचार नहीं है तो ये जुगाड़ आपके लिए ही बना है। जीन्स को पन्नी में पैक करके फ्रिज में रख दीजिए। फिर देखिए, रातभर बाद दुर्गंध जा चुकी होगी। गले पर लपेटकर करें चैक कई दुकानों में ट्रायल रूम नहीं होता है।

अगर आप भी दुकान में जीन्स खरीदने गए हैं लेकिन ट्रायल रुम नहीं है तो उसकी फीटिंग पता करने में यह जुगाड़ आपकी हेल्प करेगा। जीन्स की वेस्ट को अपने गले पर लपेटिए। अगर लपेटने पर जीन्स का हिस्सा बाकी नहीं बच रहा है, तो समझ लीजिए जीन्स फिट होगी। नेल पॉलिश लगाएं अक्सर बाहर या ऑफिस जाने से पहले शर्ट का बटन टूटा मिलता है।

अगर आप भी शर्ट पहनने के दौरान शर्ट के बटन टूटने से परेशान है तो एक लाइट रंग की नाखून पालिश अपने शर्ट के बटन की तरफ लगा लीजिए। बटन नहीं टूटेंगे। सफेद वाइन से कपड़े धोएं पार्टी में हर कोई इतना मस्त होता है कि कपड़ों पर कुछ न कुछ गिरना स्वभाविक है। पार्टी में अगर रेड वाइन कपड़ों में गिर जाए तो उसके दाग छुडाने के लिए उस जगह में थोड़ी सी सफेद वाइन डालकर धो दीजिए।

कपड़े पूरी तरह से साफ हो जाएंगे। जूतों पर लगाएं क्रीम कई बार जूतों पर पॉलिश नहीं होने से बड़ी समस्या हो जाती है। जूते थोड़े से और अधिक शाइन करवाने के लिए इस पर थोड़ी सी नमी वाली क्रीम भी लगा सकते हैं। इसके अलावा आपके लेदर के जूते घिस गए हैं औऱ पुराने लगने लगे हैं तो उन पर पानी और विनेगर का लेप लगाइएं। इससे जूतों के दाग-धब्बे मिट जाएंगे और चमक भी वापस आ जाएगी।


ये भी पढ़ें

image