1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Warning Signs Of Sleep Deficiency: क्या आपका शरीर ज्यादा नींद मांग रहा है? ये 7 संकेत जरूर पहचानें

Sleep Deficiency Warning Signs: हममें से कई लोग यह मान लेते हैं कि 4-5 घंटे की नींद भी पर्याप्त है, लेकिन नींद की कमी धीरे-धीरे शरीर और मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

Anamika Mishra

Sep 13, 2025

sleep deficiency warning signs, signs you need more sleep, symptoms of sleep deprivation, lack of sleep effects on body,

नींद की कमी होने पर दिखते हैं ये संकेत। (Image Source: Gemini AI)

Symptoms Of Sleep Deprivation: सोना हमारे सेहत के लिए बेहद जरूरी है। खराब नींद मूड, एकाग्रता और समग्र स्वास्थ्य को प्रभावित करती है। अगर आपका शरीर बार-बार थका हुआ महसूस करता है, मूड चिड़चिड़ा हो जाता है, या हर सुबह सुस्ती महसूस होती है, तो इसका मतलब आपका शरीर आपसे नींद की मांग कर रहा है। इन सिग्नल्स को इग्नोर करना आपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा हो सकता है। आइए जानते हैं ये कौन से लक्षण हैं।

क्रेविंग्स (Cravings)

नींद की कमी भूख बढ़ाने वाले हार्मोनों को प्रभावित करती है, जिससे आपको मीठा या कार्बोहाइड्रेट वाली चीजें खाने की इच्छा ज्यादा होती है।

डार्क सर्कल्स (Dark Circles)

सोते समय आपकी त्वचा खुद को रिपेयर करती है। ऐसे में नीद की कमी आपके चेहरे की चमक को भी प्रभावित कर सकती है। अपर्याप्त नींद की वजह से आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स, सूजन और थका हुआ लुक आ जाता है।

थकान (Tiredness)

आगर आपको नींद से जागने के बाद भी थकान महसूस होती है तो ये शुरुआती संकेतों में से एक है कि आपके शरीर को पर्याप्त नींद नहीं मिल रही है।

कमजोर इम्यूनिटी (Weak Immunity)

क्या आपको बार-बार सर्दी-जुकाम या संक्रमण हो जाता है? कम नींद लेने से आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी कीटाणुओं से लड़ने की क्षमता कमजोर हो सकती है।

मूड स्विंग (Mood Swings)

चिड़चिड़ापन, चिंता, या बिना किसी कारण के उदास महसूस करना इस बात का संकेत हो सकता है कि आपके मस्तिष्क को रात में जरूरी रिसेट नहीं मिल रहा है।

फोकस की कमी (Less Focus)

काम पर ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई, साधारण चीजें भूल जाना, या मानसिक रूप से धुंधला महसूस करना, नींद की कमी की वजह से हो सकता है।