3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या होटल में ठहर सकते हैं Unmarried Couple ? जानिए अपने अधिकार

Unmarried Couples: शादीशुदा कपल्स के लिए होटलों में ठहरना काफी आसान होता है, लेकिन वही बिना शादी के जोड़ों को होटलों में ठहरने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जानिए कुछ कानूनी नियम और अन्य बातें जिनसे Unmarried कपल्स भी किसी भी होटल में ठहर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
Agra hotel suicide attempt ,Man sets himself on fire in front of girlfriend, Lover burns himself in hotel room ,Agra shocking love story, Hotel King Park Avenue incident, Man attempts suicide over girlfriend’s marriage, Agra news self-immolation ,Facebook love ends in tragedy, Agra hotel room fire incident, Lover suicide attempt in Agra , Facebook relationship tragedy, Agra man burns himself Self-immolation in hotel room ,Love triangle gone wrong, Agra viral news 2025, Man upset over girlfriend engagement ,Heartbroken lover takes extreme step, Real life love story ends in fire ,Married man burns himself for love Room 201 Agra hotel fire

Unmarried Couples: कई बार आपने सुना होगा कि पुलिस ने होटल में रुके कपल को गिरफ्तार कर लिया या उन्हें कानूनी चेतावनी दी जाती है। ऐसे में होटल भी बिना शादीशुदा कपल को एंट्री देने से मना कर देते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि उनका होटल का नाम खराब होगा। इसलिए कई बार बिना शादीशुदा जोड़ों को समझ नहीं आता कि उन्हें क्या करना चाहिए। जानकारी के अभाव में लोग इसे अपराध समझ लेते हैं और बिना कोई कारण के कानूनी उलझनों में पड़ जाते हैं। लेकिन अगर आपको किसी भी होटल में अपने पार्टनर के साथ ठहरना है, तो आपको आपके अधिकारों के बारे में सही जानकारी होनी चाहिए। इस लेख में सलाहकार के द्वारा होटल में ठहरने के दौरान कानूनी बातें बताई गई हैं और साथ ही रिलेशनशिप एडवाइस भी दी गई है।

वकील से जानें अविवाहित जोड़ों के लिए होटल में ठहरने के कानून

अगर आप सोच रहे हैं कि यह कानूनी अपराध है, तो ऐसा बिलकुल नहीं है। बल्कि, एक्सपर्ट (वकील) का भी यही कहना है। वकील कुंदन रॉय बताते हैं कि भारत में अविवाहित जोड़ों के होटल में ठहरने पर कोई कानूनी प्रतिबंध नहीं है। दोनों व्यक्तियों का बालिग (18 वर्ष या उससे अधिक) होना जरूरी है। साथ ही, कपल्स को यह ध्यान रखना चाहिए कि होटल में चेक-इन करते समय दोनों के पास मान्य सरकारी पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट) होना जरूरी है। वकील ने यह भी बताया कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत हर व्यक्ति को अपनी निजी जिंदगी जीने का अधिकार है। अविवाहित जोड़े इसका उपयोग कर सकते हैं।। इसलिए कोई भी Unmarried कपल अगर किसी भी होटल में रुकना चाहता है तो वो बेझिझक रुक सकते हैं। उन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाले कपल्स भी बिना किसी डर के होटल में रूम बुक कर सकते हैं और आराम से रह सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- कभी नहीं सताएगी Ex की याद, बस ब्रेकअप के बाद पार्टनर को भूलाने के लिए आजमाएं ये Relationship Tips

कपल होटल की सुविधा

अगर आप अपने शहर या दूसरे शहर में होटल में रुकना चाह रहे हैं, तो कई अच्छे कपल होटल खुले हैं। आप चाहें तो इन सभी होटलों में ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं, जैसे कई होटल "कपल-फ्रेंडली" के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं। आप StayUncle और OYO जैसे प्लेटफॉर्म पर ऐसे होटल ढूंढ सकते हैं। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि होटल में रुकने के दौरान किसी भी अवैध गतिविधि या सार्वजनिक अशांति से बचें।

इसे भी पढ़ें- Vikas Divyakirti ने बताया आपसी झगड़े को कैसे सुलझाएं जिससे रिश्ता रहे मजबूत | Relationship Tips