28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPSC टॉपर शुभम कुमार ने रचाई शादी, जानिए कौन है उनकी दुल्हन, तस्वीरें हो रही है वायरल

UPSC Topper Shubham Wedding: IAS टॉपर शुभम कुमार और BPSC टॉपर प्रियांगी मेहता ने 1 जून को पटना में सादगी से शादी की। दोनों की यह जोड़ी मेहनत और सफलता की खूबसूरत मिसाल बन गई है। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जानिए कौन है प्रियांगी मेहता, उनका परिवार और पढ़ाई तक का सफर।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Nisha Bharti

Jun 02, 2025

UPSC Topper Shubham Wedding

UPSC Topper Shubham Wedding प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो क्रेडिट- पत्रिका)

UPSC Topper Shubham Wedding: IAS अधिकारी शुभम कुमार ने 1 जून 2025 को पटना में सादगी से शादी कर ली। शुभम ने UPSC 2020 में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर देशभर में अपनी पहचान बनाई थी। उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। शुभम कुमार की पत्नी भी टॉपर रह चुकी हैं। आइए जानते हैं उनके जीवनसाथी प्रियांगी मेहता के बारे में।

कौन हैं प्रियांगी मेहता? Who Is Priyangi Mehta?

प्रियांगी मेहता ने 68वीं बीपीएससी परीक्षा में टॉप किया था। वे बिहार के पटना सिटी के संदलपुर इलाके की रहने वाली हैं। एक सामान्य परिवार से आने वाली प्रियांगी ने सेल्फ स्टडी से बीपीएससी में पहला स्थान प्राप्त किया। उनका सपना यूपीएससी क्लियर करना था। बीपीएससी के रिजल्ट के समय भी वे यूपीएससी इंटरव्यू की तैयारी कर रही थीं। बाद में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में भी सफलता पाई और ऑल इंडिया रैंक 261 प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें: Kapil Sharma Farm House: पंजाब में आलीशान फार्महाउस के मालिक हैं कपिल शर्मा, बगीचे से बेडरुम तक, देखिए तस्वीरें

IAS शुभम कुमार का सफर

शुभम कुमार बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने IIT बॉम्बे से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। साल 2018 में उन्होंने पहली बार UPSC की तैयारी शुरू की थी, लेकिन पहले प्रयास में सफलता नहीं मिली। 2019 में उन्होंने 290वीं रैंक हासिल की और 2020 में टॉप कर इतिहास रच दिया।

फिलहाल शुभम बिहार के भागलपुर जिले में नगर आयुक्त के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहले वे पटना के बाढ़ अनुमंडल में एसडीओ भी रह चुके हैं। उनके पिता देवानंद सिंह उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में मैनेजर रहे हैं और उनके दादा सरकारी स्कूल में शिक्षक थे।

प्रियांगी की पढ़ाई और परिवार

प्रियांगी के पिता मिथिलेश कुमार इलेक्ट्रॉनिक रिपेयरिंग की दुकान चलाते हैं, जबकि मां गृहिणी हैं। उनके दादा राजेश्वर प्रसाद रेवेन्यू विभाग में क्लर्क के पद से रिटायर हुए। प्रियांगी ने सत्यम इंटरनेशनल स्कूल से 10वीं और बिहार बोर्ड से 12वीं की पढ़ाई की। उन्होंने अरविंद महिला कॉलेज से ह्यूमैनिटीज में इंटर किया था। इसके बाद उन्होंने बीएचयू से पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया। प्रियांगी को BPSC टॉपर बनने के बाद रेवेन्यू ऑफिसर की पोस्ट मिली।

सादगी से रचाई दोनों ने शादी

इस शादी समारोह में सादगी की झलक साफ नजर आई। शुभम ने सफेद शेरवानी पहनी थी, जबकि प्रियांगी ने लाल रंग का लहंगा और चुनरी पहन रखा था। सिंपल मेकअप और पारंपरिक लुक में दोनों बेहद खूबसूरत नजर आ रहे थे। शादी के बाद सोशल मीडिया पर दोनों को जमकर बधाइयां मिल रही हैं।