
Sunita Williams
Sunita Williams: भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) ने हाल ही में 9 महीने अंतरिक्ष में बिताने के बाद धरती पर सफलतापूर्वक वापसी की है। वे 5 जून 2024 को अपने साथी बुच विल्मोर (Butch Wilmore) के साथ स्पेस मिशन पर रवाना हुई थीं और बीते बुधवार को फ्लोरिडा में सुरक्षित लैंडिंग की। इस मिशन ने न सिर्फ वैज्ञानिक जगत में नया इतिहास रचा, बल्कि दुनिया भर के लोगों को गर्व से भर दिया।
सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष यात्रा के दौरान उनकी कई तस्वीरें स्पेस सूट (Space Suit) में सामने आई हैं, जिनमें वे हमेशा खुले बालों में दिखीं। इससे लोगों के मन में यह सवाल उठने लगा कि उन्होंने अपने बाल क्यों नहीं बांधे? क्या यह उनकी पर्सनल चॉइस थी या इसके पीछे कोई वैज्ञानिक कारण छिपा था? इसका जवाब सिर्फ स्टाइल नहीं, बल्कि इससे जुड़े कई वैज्ञानिक और व्यावहारिक कारण भी हैं। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
आपको बता दें, अंतरिक्ष में गुरुत्वाकर्षण (Gravity) नहीं होता, जिसे माइक्रोग्रैविटी (Microgravity) कहा जाता है। धरती पर ग्रैविटी के कारण हमारे बाल नीचे रहते हैं, लेकिन स्पेस में वे हवा में तैरते रहते हैं। ऐसे में अगर कोई बाल बांधने की कोशिश भी करे तो वे ठीक से बंध नहीं पाते और बार-बार खुल सकते हैं। इसलिए बालों को खुला रखना ही ज्यादा आरामदायक होता है।
अंतरिक्ष में शरीर के तरल पदार्थ (Body Fluids) ऊपर की ओर खिसकते हैं, जिससे चेहरे पर सूजन आ सकती है और सिर पर दबाव बढ़ सकता है। अगर इस स्थिति में बाल कसकर बांध लिए जाएं तो सिर में खिंचाव और असहजता महसूस हो सकती है। खुले बाल रखने से रक्त संचार बेहतर बना रहता है और एस्ट्रोनॉट्स को आराम भी महसूस होता है।
वहीं एक और वजह हो सकती है, कि स्पेस में नहाने के लिए पानी उपलब्ध नहीं होता। वहां एस्ट्रोनॉट्स ड्राई शैम्पू का इस्तेमाल करके बाल साफ रखते हैं। अगर बाल बंधे हों तो स्कैल्प तक हवा नहीं पहुंच पायेगी और पसीने की समस्या बढ़ सकती है। खुले बाल रखने से सफाई आसान हो जाती है और सिर की त्वचा को ताजगी का एहसास होता है। ऐसे में बालों को खुला रखने के पीछे ये भी एक कारण हो सकता है।
Updated on:
20 Mar 2025 06:53 pm
Published on:
20 Mar 2025 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य
